Friendship Day 2021 Messages in Hindi: आज यानी 1 अगस्त 2021 (अगस्त का पहला रविवार) को भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दुनिया में दोस्ती (Friendship) ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे सबसे अनमोल माना जाता है. अपने आपको आप इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान समझें अगर आपके पास कोई सच्चा और अच्छा दोस्त है. दरअसल, दोस्ती को दुनिया के तमाम रिश्तों में सबसे ऊपर और अनमोल माना जाता है. दोस्ती को समर्पित साल के इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट, सरप्राइज देते हैं. इसके साथ ही कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर हैप्पी फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day) कहते हैं. दोस्ती के इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर कोई कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं.
अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे का खास महत्व बताया जाता है. इस दिन दोस्त एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं और यह जताते हैं कि दोस्ती उनके जीवन में कितनी मायने रखती है. गिफ्ट और सरप्राइज के अलावा आप दोस्ती के जज्बे से भरपूर ये हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को दोस्तों संग शेयर करके हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2- दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो कि जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3- आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते हैं क्योंकि,
चांद से बेहतर दोस्त हमारे पास है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4- जिंदगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5- क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे के इतिहास पर गौर करें तो कहा जाता है कि साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स की शुरुआत की थी, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद परागुआ में पहली बार साल 1958 में इस दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच प्यार, बंधुत्व, एकता और शांति को बढ़ावा देना है. इस दिवस को सेलिब्रेट करके लोग अपनी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं.