Father's Day 2022 Messages in Hindi: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को दुनिया भर के पिताओं के सम्मान में फादर्स डे (Father's Day) यानी पितृ दिवस (Pitru Diwas) मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे आज यानी 19 जून 2022 को मनाया जा रहा है. इस दिवस को पिता के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो दुनिया भर में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है, लेकिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो सबसे पहले इसे पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था. दरअसल, 6 दिसंबर 1907 में पश्चिम वर्जीनिया के मोनोगाह में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस दिवस का आयोजन किया गया था.
फादर्स डे पर बच्चे अपने-अपने अंदाज में पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं. कई लोग गिफ्ट और सरप्राइज का सहारा लेते हैं तो कई लोग उनके साथ पूरा दिन बिताते हैं. इसके अलावा इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को अपने पिता के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश कर सकते हैं.
1- अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा...
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.
हैप्पी फादर्स डे
2- है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखों पर आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
हैप्पी फादर्स डे
3- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश कर खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
यह भी पढ़ें: Father's Day 2022: कब और क्यों और कैसे मनाया जाता है फादर्स डे? जानें इसका महत्व एवं इतिहास!
4- अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे सही राह दिखाना पापा,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
हैप्पी फादर्स डे
5- मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
हैप्पी फादर्स डे
फादर्स डे से जुड़ी एक और कहानी के अनुसार, यह अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा से जुड़ी है. कहा जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकेन में रहने वाली सोनोरा की मां की मौत बचपन में ही हो गई थी. सोनोरा के पिता ने कभी उन्हें मां की कमी महसूस नहीं होने दी, जिसे देखते हुए सोनोरा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थीं.
साल 1909 में एक चर्च में मदर्स डे पर दिए गए एक धर्मउपदेश को सुनकर सोनोरा को लगा कि मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. इसके बाद 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया. हालांकि इस दिन को मनाने की आधिकारिक स्वीकृति 1924 में उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने दी.