Eid ul-Fitr 2023 Latest Mehndi Designs: ईद-उल-फितर सेलिब्रेट करने लिए अपने हाथों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
ईद-उल-फितर का पर्व हो और महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी न रचाएं ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि मेहंदी से न सिर्फ पर्व की शुभता बढ़ती है, बल्कि इससे हाथों की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी ईद-उल-फितर सेलिब्रेशन के लिए अपने हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए लेटस्ट डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.
Eid ul-Fitr 2023 Latest Mehndi Designs: दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, जिसे रोजे समाप्त होने के पर्व के रूप में भी जाना जाता है. रमजान (Ramzan) के मुकद्दस महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद जब शव्वाल (Shawwal) के चांद का दीदार होता है तो उसके अगले दिन ईद मनाई जाती है. ईद-उल-फितर को ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), रमजान ईद (Ramzan Eid) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग परिवार के साथ मिलकर खुशियां बाटते हैं और दावतों का लुत्फ उठाते हैं. सुबह नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस दिन नए कपड़े पहनता है. इसके साथ ही महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती है.
ईद-उल-फितर का पर्व हो और महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी न रचाएं ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि मेहंदी से न सिर्फ पर्व की शुभता बढ़ती है, बल्कि इससे हाथों की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी ईद-उल-फितर सेलिब्रेशन के लिए अपने हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए लेटस्ट डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. हम आपके लिए ईद-उल-फितर स्पेशल मेहंदी (Eid Special Mehndi) के लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्यूटोरियल वीडियो की मदद से आसानी से अपनी हाथों पर रचा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramzan Eid 2023 Latest Mehndi Design: रमजान ईद के खास मौके पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, देखें वीडियो
बैकहैंड के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
ईद सेलिब्रेशन के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन
ईद मुबारक वाली खास मेहंदी
सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
गौरतलब है कि ईद का त्योहार 22 अप्रैल को दुनिया भर के मुसलमान मनाने जा रहे हैं. ईद की पूर्व संध्या को चांद रात कहा जाता है और आसमान में चांद नजर आने के बाद लोग एक-दूसरे को चांद मुबारक कहते हैं और इसी के साथ ईद मुबारक कहने का सिलसिला शुरु हो जाता है. ईद पर लोग अपने से छोटो को ईदी के तौर पर उपहार देते हैं. इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार वालों, दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाते हैं.