Eid Moon Sighting 2020 in Delhi Live updates: दिल्ली में आज नहीं दिखा चांद, 25 मई को मनाई जायेगी ईद: जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी

दिल्ली में आज शाम को ईद का चांद लोग देखने की कोशिश करेगें.

23 May, 21:35 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली में आज चांद नहीं दिखने पर लोग कल 30 वां रोजा रखेंगे.

23 May, 20:34 (IST)

दिल्ली में चांद नहीं दिखने के बाद भी लोग ईद का समान खरीदने के लिए बाजारों में निकले

23 May, 19:59 (IST)

दिल्ली में आज नहीं दिखा चांद, 25 मई को मनाई जायेगी ईद: जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी

23 May, 19:57 (IST)

दिल्ली में नहीं दिखाचांद

23 May, 19:36 (IST)

लॉकडाउन के चलते चांद दिखने के बाद भी दिल्ली में फीकी रहेगी लोगों की ईद

23 May, 19:25 (IST)

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ आज पूरे देश में ईद का चांद देखा जा रहा है

23 May, 19:04 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार बाद लोग ईद का चांद देखना शुरू करेगें. चांद दिखा तो देश में कल पढ़ी जायेगी नमाज

23 May, 19:02 (IST)

ईद का चांद देखने को लेकर दिल्ली में लोग है उत्साहित

23 May, 19:01 (IST)

दिल्ली: लॉकडान के चलते लोगों को अलविदा की नमाज घर पर ही पढ़ना पड़ा

23 May, 18:59 (IST)

दिल्ली: चांद दिखने पर इस साल लोग लॉकडान के चलते मस्जिदों और ईदगाहो में नहीं पढ़ पाएंगे नमाज

Read more


Eid Moon Sighting 2020 in Delhi: इस्लाम धर्म में 12 महीनों में सबसे पाक और बरकत वाला महीना लोगों के बीच से गुजरने वाला है. इस खास महीने में एक महीने रोजा रखने के बाद ईद (Eid Ul-Fitr) की नमाज पढ़ी जाती है. जो कर्नाटक और केरल में लोग 24 अप्रैल से रोजा रख रहे हैं. उन्हें शुक्रवार 22 मई को ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ. जो आज वे मगरिब बाद एक बार फिर से चांद देखेंगे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी लोग आज शाम को ईद का चांद देखेंगे. दिल्ली में आज शाम को चांद दिखा तो देश में रविवार 24 मई को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. यदि चांद नहीं दिखा तो लोग रविवार को एक दिन और रोजा रखेगें. जिसके बाद सोमवार को 25 मई को ईद की नमाज पढेंगे. वहीं केरला और कर्नाटक में आज चांद दिखा तो ठीक है नहीं तो लोग रविवार को  ईद की नमाज पढेंगे. क्योंकि इन दोनों राज्यों में लोग 24 मई से ही रोजा रख रहे हैं. जिनका आज 30 रोजे पूरा हो रहा है.

वहीं इन दोनों राज्यों को छोड़ दे तो बाकी पूरे देश में लोग 25 मई से रोजा रह रहे है. जिनका शनिवार को 29 रोजा पूरा हो रहा है. शनिवार को लोग चांद देखने की कोशिश करेगें. यदि लोगों को चांद का दीदार हुआ तो लोग रविवार को ईद की नमाज पढ़ेगें. नहीं तो रविवार को एक और दिन रोजा रखने के बाद लोग सोमवार को ईद की नमाज अदा करेंगे. यह भी पढ़े: Eid 2020 Moon Sighting in Madhya Pradesh: भोपाल और इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश

हालांकि इस बार चांद दिखने के बाद भी लोग   लॉकडाउन के चलते मस्जिदों के साथ ही ईदगाहों में नमाज नहीं पढ़ पायेंगे. क्योंकि देश की सभी मस्जिदें कोरोना वायरस के चलते बंद हैं.  भारत सरकार के साथ ही मुस्लिम कमेटियों की तरफ से भी कहा गया है कि लोगसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज लोग अपने घरों में पढ़े. ताकि कोरोना वायरस की महामारी को बढ़ने से रोजा जा सके.

Share Now

\