Eid-e-Milad un Nabi 2019: अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Messages, Photo SMS, GIF Images और वॉलपेपर्स के जरिए दें ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन घरों और मस्ज़िदों को सजाया जाता है. नमाज़ों और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है. महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में खीर-पूरी भी बनाई जाती है. माना जाता है कि ईद मिलाद उन नबी के दिन दान करने से अल्लाह राजी होता है.
Eid Milad Un Nabi Message: इस्लाम के सबसे पवित्र महीने में से एक रबी उल अव्वल की शुरुआत हो गयी है. इस महीने में पैगंबर मोहम्मद साहब (SAW) का जन्म हुआ था. 12 रबी उल अव्वल को मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक पवित्र शहर मक्का में हुआ था. उनके जन्म के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलाद उन नबी मानते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 10 नवंबर को ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जायेगा. मुसलमानों के लिए यह दिन बेहद पाक है इस दिन पैगंबर की शिक्षाओं को याद किया जाता है और नमाज का पठान किया जाता है. कई जगहों पर पैगंबर मोहम्मद की शिक्षा से अवगत कराने के लिए लेक्चर भी रखे जाते हैं.
ईद मिलाद उन नबी के दिन कुछ लोग जुलुस भी निकालते हैं. पवित्र ग्रंथ कुरआन मजीद की तिलावत भी कसरत से की जाती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दुसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को ये स्पेशल वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दुनिया में हर तरफ उजाला रसूल का
ये पूरी क़ायनात है सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
वो अर्श के मेहमान है
मैं उस के क़दमों की धुल हूं
ऐ ज़िंदगी गवाह रहना
मैं हूं गुलाम-ए-रसूल
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
न फलक, न चांद-तारे, न सहर, न रात होती,
ना तेरा जमाल होता, ना ये कायनात होती
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
सबसे आला वो औला हमारा नबी,
दोनों आलम का दूल्हा हमारा नबी
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
बता दें कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन घरों और मस्ज़िदों को सजाया जाता है. नमाज़ों और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है. महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में खीर-पूरी भी बनाई जाती है. माना जाता है कि ईद मिलाद के दिन दान करने से अल्लाह राजी होता है.