Eid Al-Fitr Wishes 2021: ईद-अल-फितर पर ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Images भेजकर दें शुभकामनाएं
ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

ईद-उल-फितर (Eid Al-Fitr) जिसे आम तौर पर मीठी ईद के रूप में भी जाना जाता है, रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाने वाला त्यौहार है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10 वीं शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद का त्योहार चांद दिखने के आधार पर मनाया जाता है. इस वर्ष अगर 12 मई को चांद दिखाई देता है तो ईद का त्यौहार 13 मई को मनाया जाएगा. वहीं, अगर 13 मई को चांद देखा गया, तो ईद 14 मई को मनाई जाएगी. ईद-अल-फितर के दिन लोग मीठे व्यंजन बनाते हैं, खासकर सेंवई बनाई जाती है और दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटी जाती है. यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr 2021 Mehndi Designs: ईद-उल-फितर पर 5 मिनट में अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाएं, ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट व खूबसूरत डिजाइन

ईद-उल-फितर के दिन लोग सुबह की नमाज अदा करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और शांति की नमाज अदा करते हैं. ईद-उल-फितर के मौके पर लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें एक महीने तक रोजा रखने की ताकत दी. ईद पर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए जकात (एक विशेष राशि) निकाली जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे को विशेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज, शायरी, एसएमएस, ईद मुबारक विशेज, मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस, भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,

बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,

आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद,

और महकता रहे फूलो का चमन ईद के दिन.

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

3- कोई इतना चाहे तो हमे बताना,

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह लेगा,

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

4- हवा को खुशबू मुबारक,

फिजा को मौसम मुबारक,

दिलों को प्‍यार मुबारक,

आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.

ईद मुबारक!

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हमेशा मुस्कुराएं आप जैसे मुस्कुराते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम आप जाएं भूल,

चारों तरफ फैलाएं खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो ईद.

ईद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

ईद पर लोग एक-दूसरे को गले मिलकर "ईद मुबारक" कहकर शुभकामनाएं देते हैं. यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है. इस साल कोरोनोवायरस महामारी के कारण कोई किसी के घर नहीं जा पाएगा. इसलिए घर पर रहकर ईद मनाएं और सेफ रहें. हमारी ओर से आप सभी को ईद-अल-फितर की शुभकामनाएं!