Eid al-Adha 2021: देश भर में 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद, चांद दिखने बाद दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम का ऐलान

बकरीद का रविवार को चांद दिखने के बाद देश में 21 जुलाई को ईद मनाई जायेगी. रविवार को दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने एकट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर ऐलान किया.

बकरीद मुबारक 2021 (Photo Credits: File Image)

Eid al-Adha 2021: ईद के त्योहार के बाद लोगों को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद (Bakrid) के त्योहार का इंतजार रहता है. क्योंकि मुस्लिम समुदाय में बकरीद भी प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. वहीं इस साल रविवार को बकरीद के त्योहार का चांद का दीदार होने के बाद केरल समेत देश में 21 जुलाई को यह त्योहार मनाई जायेगी. रविवार को दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी (Syed Shaban Bukhari, Naib Shahi Imam Jama Masjid) ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की.

इमाम सैयद शाबान बुखारी द्वारा जारी किये गए वीडियो में उन्होंने लोगों को सूचना देते हुए कहा कि रात को ज़ुल हिज्जा का चांद दिख गया है और बकरीद का त्योहार पूरे देश में 21 जुलाई को मनाई जाएगी. इस बार दिलचस्प है कि केरल में भी बकरीद बाकी देश के साथ मनाई जाएगी. यह भी पढ़े: Bakra Eid Moon Sighting 2021, Chand Raat Updates: देश में 21 जुलाई को मनाई जाएगी ईद- शाही इमाम

देशभर में 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद का त्योहार 

इस बारे में मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि अक्सर केरल में अरब देशों के साथ ईद का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन ऐसा कई बार हुआ है कि केरल और देश के अन्य हिस्सों में एक ही दिन यानि 21 जुलाई को त्योहार मनाया हो, लेकिन आम तौर पर यह नहीं होता है.

बता दें कि बकरीद के त्योहार पर नमाज अदा करने के बाद बकरे या भेड़ समेत दूसरे जानवर की कुर्बानी की जाती है. जिसके गोश्त को तीन हिस्सों में बाटां जाता है. जिसमें से एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों में बांट दिया जाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Third US Flight Lands in Amritsar: अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिकी विमान; VIDEO

Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन (Watch Video)

New Delhi Railway Station Stampede: 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' नाम के कारण हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर पुलिस की प्रतिक्रिया

\