Eid 2020 Moon Sighting in Uttar Pradesh: लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के मुसलमान आज करेंगे ईद का चांद देखने की कोशिश
सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में चांद नजर नहीं आया है. वहां, पूरे 30 रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में भी केरल और कर्नाटक ने भी देश के अन्य हिस्सों से एक दिन पहले रोज़े रखने शुरू किये थे. इन दोनों राज्यों में चांद एक दिन पहले नजर आया था. मगर शुक्रवार को वहां भी चांद का दीदार नहीं हुआ.
Eid-ul-Fitr Moon Sighting 2020 Uttar Pradesh: धीरे-धीरे रमजान का मुक़द्दस महिना खत्म हो रहा है. साल भर के इंतजार के बाद मिले इस बेहद अहम माह को अलविदा कहने का समय आ गया है. बता दें कि अलविदा जुम्मा भी आज संपन्न हो गया. वैसे लॉकडाउन के चलते लोगों को ये नमाज घर में ही अदा करनी पड़ी. वैसे, आज केरल-कर्नाटक छोड़े तो भारत में 29वां रोजा हैं. क्योंकि इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए आज शव्वल की चांद रात भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी आज शाम को लोग चाँद देखने की कोशिश करेंगे. यूपी के लखनऊ, कानपुर, नॉएडा, आजमगढ़, प्रतापगढ़ समेत अन्य जगहों पर भी मुसलमान समाज के लोग चांद देखने की कोशिश करेंगे.
वैसे आपको बता दें कि शुक्रवार को सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में चांद नजर नहीं आया है. वहां, पूरे 30 रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में भी केरल और कर्नाटक ने भी देश के अन्य हिस्सों से एक दिन पहले रोज़े रखने शुरू किये थे. इन दोनों राज्यों में चांद एक दिन पहले नजर आया था. मगर शुक्रवार को वहां भी चांद का दीदार नहीं हुआ. इन सभी जगहों पर रविवार 24 मई को ईद उल फितर मनाई जाएगी.
आपको बता दें कि शव्वाल का चांद नजर आने पर माना जाता है कि रमादान का महीना मुक्कमल हुआ, इस वजह से ईद अगले दिन मनाई जाती है. इस साल वैसे कोरोना वायरस द्वारा मचाए गए तांडव के बाद अन्य त्योहारों की तरह ही ईद की रौनक भी फीकी ही होगी. लोगों को अपने घर में रहकर ही इस त्योहार को मानना होगा.