ईद उल फितर: देशभर में आज मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई
देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. देशभर में रमजान के पाक महीने के बाद आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. मुसलमानों का ईद-उल-फ़ितर पवित्र त्योहार है. ईद का त्योहार हर देश में नए चांद का दीदार करने के साथ शुरू होता है और अगले तीन दिनों तक यह पर्व मनाया जाता है. ईद के दिन शुरुवात में सबसे सुबह पहले नमाज़ पढ़ी जाती है. जिसके बाद लोग एक दूसरे को गले मिलते हुए आपस में एक दूसरे को इस दिन की मुबारकबाद देते हैं. बता दें कि इस साल रमज़ान का महीना 17 मई को शुरु हुआ था.

ईद उल फितर के मौके पर शुक्रवार को देशभर की प्रमुख बाजारों में रौनक दिखाई दी. ईद की बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, भी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए.

पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद मुबारक! ये दिन हमारे समाज में एकता और सद्भाव के बंधन को गहरा करता है.

दुनियाभर में मनाई जा रही है ईद

ईद का त्योहार पूरी दुनिया में में मनाई जा रही है. एक तरफ जहां सऊदी अरब के मक्का स्थित विशाल मस्जिद और मदीना की मस्जिद-ए-नबवी में भारी तादाद में लोगों ने धर्मसभा में शिरक की. वहीं लेबनान के लोगों ने बेरुत स्थित मोहम्मद अल-अमीन मस्जिद में नमाज अदा की. संयुक्त अरब अमीरात के नमाजियों ने सुबह की नमाज अदा करने के साथ त्योहार का आगाज किया.

वहीं दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमानों ने ईद मनाई. जकार्ता से 40 किलोमीटर दूर बोगो स्थित बोटेनिकल गार्डन में कई मंत्रियों, सुरक्षा बल के प्रमुखों और हजारों लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया.