Easter Sunday Messages 2021: ईस्टर संडे पर ये हिंदी मैसेजेस WhatsApp Stickers, Greetings, GIFs और Wallpapers के जरिए दें बधाई
हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

ईस्टर इस साल रविवार 4 अप्रैल को मनाया जाएगा! ईस्टर हर साल 22 मार्च से 25 अप्रैल के बीच रविवार को पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि ईस्टर की सही तारीख कैसे निर्धारित की जाती है? हर साल ईस्टर बसंत ऋतु में आता है. 21 मार्च के बाद जब पहली बार चांद पूरा होता है, उसके बाद आने वाले पहले रविवार को ईस्टर संडे का पर्व होता है. इस बार ईस्टर 4 अप्रैल 2021 को मनाया जाएगा. यह भी पढ़ें: Happy Easter 2020 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी ईस्टर

ईस्टर ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है, इस दिन को यीशु मसीह के जिंदा होने की ख़ुशी में मनाया जाता है. बाइबल के अनुसार यीशु को रोमनों द्वारा क्रूस पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद और लगभग 30 ईस्वी में उनकी मृत्यु हो गई थी. जिस दिन ये सब किया गया, उस दिन फ्राइडे का दिन था. सूली पर लटकने से पहले भी ईसाह मसीह कह रहे थे, प्रभु इन्हें इनकी भूल के लिए माफ कर देना. इसके बाद उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे. माना जाता है कि इसके बाद ईसाह मसीह के शव को एक कब्र में रख दिया गया. मान्यता है कि इस घटना के तीसरे दिन रविवार को ईसाह मसीह जिंदा हो गए थे.दोबारा जिंदा होने के बाद उन्होंने 40 दिनों तक अपने अनुयायियों को दर्शन दिए, इसके बाद वे ईश्वर की शरण में चले गए. इस घटना के बाद से फ्राइडे को गुड फ्राइडे के तौर पर मनाया जाने लगा और इसके बाद आने वाले संडे को ईस्टर संडे के तौर पर मनाया गया. ईस्टर का त्योहार ईस्टर संडे से शुरू होकर 40 दिनों तक चलता है.

1. हर चेहरे पर रहे हैप्‍पीनेस हरदम

मिले अपनी मंजिल सबको, चलते रहें कदम

साथ दें सच्‍चाई का, काम करें अच्‍छाई का

वक्‍त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का

हैप्पी ईस्टर संडे

हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

2. आया है इस जहां में जीसस

लेकर अपनी हैप्पीनेस की भरमार

मुरत तेरी देखकर ऐ खुदा

आया सुकून दिल को बशुमार

हैप्पी ईस्टर संडे

हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

3. लाता है सुख, लाता है प्यार

ये दिन दे सबको ब्लेसिंग हजार

मन में न रहे किसी के गम

ईस्टर की मुबारक देते हैं हम

हैप्पी ईस्टर संडे

हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

4. ईस्टर के दिन आप पर प्रभु यीशु की कृपा बरसे

आपके जीवन में सफलता, खुशियां और समृद्धि आए

हैप्पी ईस्टर संडे

हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

5. हे प्रभू आ गए तुम वापस पास हमारे

तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे

जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने

चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे

हैप्पी ईस्टर संडे

हैप्पी ईस्टर संडे (Photo Credits: File Image)

ईस्टर संडे लोगों में बदलाव का दिन है. माना जाता है कि ईसाह मसीह के जीवित होने के बाद उनको यातनाएं देने वाले लोगों को भी बहुत पश्चाताप हुआ था. ईस्टर संडे के दिन असंख्य मोमबत्तियां जलाकर यीशु के भक्त उनके प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और विश्वास प्रकट करते हैं. तमाम लोग इस दिन चर्च के अलावा अपने घरों में भी मोमबत्तियां जलाते हैं.