दशहरा 2018: इन प्यार भरे संदेशों से अपनों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की दें बधाई

नवरात्रि के बाद देशभर में विजयादशमी का त्योहर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार भी कहा जाता है. हिंदु पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

हैप्पी दशहरा (File Photo)

नवरात्रि के बाद देशभर में विजयादशमी का त्योहर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार भी कहा जाता है. हिंदु पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरा पर्व समस्त पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, हिंसा आदि के त्याग की प्रेरणा प्रदान करता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण से युद्ध किया था और युद्ध के 10वें दिन रावण का वध करके विजय हासिल की थी. इसी की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को इन मनमोहक फोटो और मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें.

हैप्पी दशहरा (File Photo)

अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,

अन्याय पर न्याय को मिले विजय,

ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार

यही है दशहरे का त्योहार

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

बुराई का होता है विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,

हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,

आपके घर में ईश्वर का सदा वास.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

रामजी की कृपा से आप पर हो खुशियों की बौछार,

ऐसी शुभकामना हमारी, आप करो स्वीकार.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

जैसे श्री राम ने रावण को मारा करके लड़ाई,

वैसे ही आप भी मारे अपने अंदर की बुराई.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

हर खुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,

इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,

गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

हैप्पी दशहरा (File Photo)

रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,

प्रभु श्री राम का हृदय में सर्वदा वास हो.

हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

Share Now

\