Dussehra 2018: इन Messages के जरिए दीजिए अपने दोस्तों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

बुराई पर अच्छाई के जीत के विजयादशमी यानी दशहरा के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों को इन मैसेजेस के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना करने के बाद 10वें दिन विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाता है. हिंदु पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है और इस बार दशहरा यानी विजयादशमी 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दरअसल, यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण से लंबा युद्ध किया था और युद्ध के 10वें दिन रावण का वध करके विजय हासिल की थी, इसी की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है.

बुराई पर अच्छाई के जीत के विजयादशमी यानी दशहरा के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों को इन मैसेजेस के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय,

बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय.

अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय

अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय

के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Dussehra 2018: बंगाली महिलाएं सिंदूर खेलकर मनाती हैं विजयादशमी का पर्व, जानें इस प्रथा से जुड़ी दिलचस्प मान्यता 

 

 माँ की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है माता के द्वार,

उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है.

हैप्पी विजयादशमी !!

 

विजयादशमी की आपको,

पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई.

आप हर पथ पर विजयी हों,

यही भगवान से हमारी मंगल कामना है.

 

आप सभी को विजयादशमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ.

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे. यह भी पढ़ें: Dussehra 2018: जानें कब मनाया जाएगा विजयादशमी का पर्व, दुर्भाग्य को दूर करने के लिए इस दिन करें ये उपाय

 

विजया दशमी का शुभ अवसर,

आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख,

समृद्धि और शांति भर दे,

हैप्पी विजयादशमी !!

 

क्रोध पर दया, क्षमा की विजय

अज्ञान पर ज्ञान की विजय

रावण पर श्रीराम की विजय

के प्रतीक पावन पर्व

विजयादशमी की शुभकामनाएं.

 

त्याग दी सब ख्वाहिशें,

कुछ अलग करने के लिए,

‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,

‘श्री राम’ बनने के लिए

हैप्पी विजयादशमी !!

Share Now

\