हैप्पी दुर्गा पूजा! इन Messages, Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें बधाई
देशभर में जहां शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है तो देश के विभिन्न हिस्सों में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव की भी शुरुआत हो गई है. इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 28 सितंबर 2025 से हो रही है, जिसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी के साथ होगा. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के तौर पर भी मनाया जाता है.