Diwali/Lakshmi Pujan 2021 HD Images: शुभ दीपावली! जगमगाते दीयों वाले ये आकर्षक GIF Greetings, Facebook Wishes, WhatsApp Status, Wallpapers भेजकर दें बधाई
मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या की रात मां लक्ष्मी स्वंय धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के घर में विचरण कर उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान करते हैं. आप भी इस अवसर पर जगमगाते दीयों वाले आकर्षक एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, वॉलपेपर्स को भेजकर शुभ दीपावली कह सकते हैं.
Happy Diwali/Lakshmi Pujan 2021 HD Images: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले त्योहारों में दिवाली (Diwali) या दीपावली (Deepavali) एक ऐसा प्रमुख उत्सव है, जिसका इंतजार हर किसी को साल भर रहता है. आज (04 नवंबर 2021) देश भर में दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का पर्व मनाया जा रहा है, जो पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, मां सरस्वती और महाकाली की पूजा की जाती है. दिवाली पूजन प्रदोष काल से लेकर निशीथ काल तक किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन जो भी पूरे भक्तिभाव से लक्ष्मी पूजन करता है, उसके जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या की रात मां लक्ष्मी स्वंय धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के घर में विचरण कर उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान करते हैं. आप भी इस अवसर पर जगमगाते दीयों वाले आकर्षक एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, वॉलपेपर्स को भेजकर शुभ दीपावली कह सकते हैं.
1- दीपावली 2021
2- हैप्पी दिवाली
3- शुभ दीपावली
4- लक्ष्मी पूजन 2021
5- दीपावली 2021
दिवाली के पर्व को मनाने के लिए लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं और रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन करते हैं. साफ-सफाई का काम कई दिन पहले से ही शुरु हो जाता है, ताकि मां लक्ष्मी उनके घर में स्थायी रूप से निवास करें. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम जब लंकापति रावण पर विजय प्राप्त करके 14 साल बाद अयोध्या लौटे थे तो उनके आगमन की खुशी में नगरवासियों ने घी के दीये जलाकर पूरी अयोध्या नगरी को रोशन किया था. कहा जाता है कि तब से दिवाली के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत के तौर पर मनाया जाता है.