Diwali Rangoli Designs 2021: दिवाली के इस खास पर्व पर अपने घर और आंगन को सजाएं इन खास रंगोली डिजाइन से, देखें वीडियो
देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. हर तरफ बाज़ार में दिवाली का ही बोल बाला नज़र आ रहा है. सभी इस दिवाली पर माँ लक्ष्मी का अगवानी करने की तैयारी में है. इस बार महामारी से थोड़ी रहत मिलने के बाद सभी इस त्यौहार को सावधानी पूर्वक मानाने के लिए सज्ज है.
Diwali Rangoli Designs 2021: देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. हर तरफ दिवाली (Diwali) की रौनक नजर आ रही है. सभी इस दिवाली पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार महामारी से थोड़ी राहत मिलने के बाद सभी इस त्योहार को सावधानीपूर्वक मनाने के लिए सज्ज हैं. माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है. सजावट के साथ-साथ दिवाली के त्योहार पर रंगोली (Rangoli) का विशेष महत्त्व है, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन घर पर रंगोली बनाने से सौभाग्य बढ़ता है और मां लक्ष्मी भी इससे प्रसन्न होती हैं. रंगोली से घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. रंगोली की खूबसूरती आपके घर और आंगन को आकर्षक रूप देने के लिए सबसे बेहतर और शुभ विकल्प है.
दिवाली पर हर रंग की रंगोली बाजार में आसानी से मिल जाती है. रंगोली का सांचा भी मिलता है, जिससे आप आसानी से रंगोली की डिजाईन निकल सकते है. फिर उसमे रंग- बिरंगे कलर को भर कर रंगोली झट से बना सकते हैं. रंगोली बनाने के लिए आटा, हल्दी, रंग, गुलाल, खड़िया, पीसी हुई गेरू और कलई का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि पूजा आदि के मौको पर आटा या हल्दी और रंगे हुए चावलों से रंगोली बनाई जाती है. इको फ्रैंडली रंगोली भी इन दिनों चलन में है, इसके लिए फूल, पत्तियों आदि का प्रयोग किया जाता है. जानिए दिवाली वाली खास रंगोली बनाने का सबसे आसान और सटीक तरीका. यह भी पढ़ें : Diwali 2021 Mehndi Design: दिवाली के शुभ अवसर को बनाएं और भी खास, हाथों की खूबसूरती को निखारने के लिए ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन्स
यहाँ देखें रंगोली के कुछ खास विडियो
बहरहाल, अगर आप भी माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के मनमोहक डिजाइन अपने हाथों से बनाना चाहती हैं तो आप इन वीडियो ट्यूटोरियल की मदद ले सकती हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए घर के द्वार की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है.