Diwali Easy Rangoli Designs 2021: लक्ष्मी पूजन पर फूलों और रंगों से बनाएं खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स (Watch Videos)
दिवाली रंगोली डिजाइन 2021 (Photo Credits: Instagram)

Diwali Easy Rangoli Designs 2021: दीयो के पर्व दीपावली (Deepavali) की हार्दिक शुभकामनाएं! पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के तीसरे दिन दीपावली यानी बड़ी दिवाली (Badi Diwali)  मनाई जाती है और शाम के समय लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) किया जाता है. कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन का त्योहार मनाया जाता है, जिसे धूमधाम से मनाने के लिए घर की साफ-सफाई और खास सजावट की जाती है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के मनमोहक डिजाइन बनाए जाते हैं, क्योंकि रंगोली (Rangoli) किसी भी पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए जानी जाती है. दीपावली के दिन शाम के समय विधिवत मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

अगर आप दिवाली की सजावट के बीच रंगोली डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो चिंता न करें, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत दिवाली रंगोली डिजाइन 2021 का संग्रह, जो दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ बनाने में काफी आसान हैं. आप फूलों और रंगीन पाउडर का इस्तेमाल करके लक्ष्मी पूजन के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.

फूलों और दीयो वाली रंगोली

लेटेस्ट दिवाली रंगोली डिजाइन

फूलों वाली मनमोहक रंगोली

यह भी पढ़ें: Diwali Rangoli Designs 2021: दिवाली के इस खास पर्व पर अपने घर और आंगन को सजाएं इन खास रंगोली डिजाइन से, देखें वीडियो

शुभ-लाभ वाली फूलों की रंगोली

लक्ष्मी पूजन के लिए स्पेशल रंगोली डिजाइन

बहरहाल, हमें उम्मीद है कि दीपावली या लक्ष्मी पूजन के लिए रंगोली के ये खास डिजाइन्स आपको पसंद आए होंगे, तो फिर देर किस बात की लक्ष्मी पूजन पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए आप इन ट्यूटोरिय वीडियो की मदद से आकर्षक और मनमोहक रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. इसके साथ ही फूलों और रंगों की रंगोली से पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.