Diwali 2021 E-Invitation Card: अपनों के बिना दिवाली पार्टी है अधूरी, आमंत्रित करने लिए WhatsApp, Facebook Instagram, Twitter के जरिए भेजें ये ई-इनविटेशन कार्ड
दिवाली उत्सव के मुख्य पर्व के दिन कई लोग अपने घरों में दिवाली पार्टी और लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन करते हैं, जिसे वो अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपने भी इस साल अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया है और इसके लिए अपने खास लोगों को इनवाइट करना चाहते हैं तो आप इन हिंदी ई-इनविटेशन कार्ड्स को वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर न्योता दे सकते हैं.
Diwali 2021 Invitation Card Format in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हो गई है. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के बीच देशभर में दीयों के पर्व दिवाली को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले तमाम त्योहारों में दिवाली उत्सव (Diwali Festival) को पूरे पांच दिन तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत इस साल 2 नवंबर 2021 से धनतेरस (Dhanteras) के साथ हो गई है और समापन 6 नवंबर 2021 को भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ होगा. दिवाली (Diwali) की तैयारियां जोरों पर हैं और हर कोई दीपोत्सव को मनाने के लिए तैयार है. हालांकि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का सबसे प्रमुख त्योहार लक्ष्मी पूजन होता है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन धन व ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
दिवाली उत्सव के मुख्य पर्व के दिन कई लोग अपने घरों में दिवाली पार्टी और लक्ष्मी पूजन का भव्य आयोजन करते हैं, जिसे वो अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपने भी इस साल अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया है और इसके लिए अपने खास लोगों को इनवाइट करना चाहते हैं तो आप इन हिंदी ई-इनविटेशन कार्ड्स (Invitation Cards) को वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर न्योता दे सकते हैं.
1- शुभ दीपावली
नमस्कार!
मैं आपको अपने निवास स्थान पर 04/11/2021 के दिन दीपावली उत्सव मनाने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के जरिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.
पता: --------------
समय: ------------
2- हैप्पी दिवाली
हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसके अलावा आप वर्चुअल तरीके से भी मां लक्ष्मी की पूजा और आरती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़कर इस पर्व में शामिल होकर हमारा मान बढ़ाएं.
समय: शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक.
लिंक के लिए यहां क्लिक करें.
3- दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारे दोस्त,
दीपावली का पर्व आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी आशा के साथ मैं अपने परिवार के साथ आपको सह-परिवार दिनांक 04/11/2021 के दिन लक्ष्मी पूजन व दिवाली पार्टी के लिए अपने निवास स्थान---------- पर आमंत्रित कर रहा हूं. आपसे निवेदन है कि आप हमारे घर आकर इस उत्सव की रौनक बढ़ाएं.
दर्शनाभिलाषी
(-------------)
गौरतलब है कि दिवाली का हर एक दिन एक खास त्योहार को समर्पित है. इस पांच दिवसीय उत्सव के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इस दौरान घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है, तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. घरों को दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन किया जाता है, साथ ही आतिशबाजी करके इस पर्व को मनाया जाता है.