Diwali 2020 Lakshmi Pujan Rangoli Designs: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए बनाएं आकर्षक रंगोली, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स के ट्यूटोरियल वीडियोज

दिवाली 14 नवंबर को है. दिवाली पर घरों को वंदनवार और फूलों से सजाया जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी के आगमन पर उन्हें खुश करने के लिए मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली पर अधिकतर घरों में रंगोली बनाई जाती है. इसे त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

Diwali 2020 Lakshmi Pujan Rangoli Designs: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का मुख्य पर्व दीपावली (Depawali) इस बार 14 नवंबर 2020 (शनिवार) को है. दिवाली (Diwali) पर घरों को वंदनवार और फूलों से सजाया जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आगमन पर उन्हें प्रसन्न करने और उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली पर अधिकतर घरों में रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है. रंगोली को त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है. यह भी पढ़ें : देश का सबसे बड़ा लक्ष्मी पूजन करवा रही है केजरीवाल सरकार, टीवी पर होगा लाइव प्रसारण

उत्तर प्रदेश और बिहार में द्वार पूजन की परम्परा प्राचीन काल से रही है. वहीं कई जगहों पर सत्यनारायण भगवान की कथा के दिन आटे से चौक पूरन की परम्परा है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाई जाती है. इसमें साधारण चित्र और आकृतियां हो सकती हैं या फिर देवी-देवताओं की आकृतियां भी बनाई जा सकती हैं. रंगोली में बने स्वस्तिक, कमल का फूल, लक्ष्मी जी के पदचिह्न देख कर मन खुश होता है. दिवाली 2020 (Diwali 2020) पर घर आंगन को सजाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स... यह भी पढ़ें : मां लक्ष्मी के इन मनमोहक GIF Images, WhatsApp Stickers, Greetings, Wallpapers, Messages के जरिए प्रियजनों से कहें हैप्पी बंगाली लक्ष्मी पूजा

आकर्षक दीये वाली रंगोली

मनमोहक मोर वाली रंगोली

दिवाली स्पेशल डॉट वाली रंगोली

दिवाली स्पेशल कलश वाली रंगोली

दिवाली के लिए आसान रंगोली

गौरतलब भारत में रंगोली को सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि शुभ अवसरों या फिर पूजा-पाठ के लिए भी बनाया जाता है. मान्यता है कि रंगोली देखकर आने वाले मेहमान या फिर भगवान खुश होते हैं. रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे शुभ अवसरों पर बनाया जाता है.

Share Now

Tags

2020 Diwali 2020 की दिवाली Best Rangoli Design diwali Diwali 2020 Diwali 2020 Rangoli Designs Diwali 2020 Traditional Rangoli Designs Diwali Rangoli Diwali Rangoli Designs Diwali Rangoli Ideas Easy Diwali Rangoli Design Easy Rangoli Design festivals and events Floral Rangoli Ideas Flower Rangoli Ideas Happy Diwali Happy Laxmi Pooja Messages Happy Laxmi Pooja Wishes Ideas for Diwali Pics Laxmi Pooja Marigold Flower Pookalam Pookalam Rangoli Rangoli Rangoli Design Rangoli designs Rangoli Ideas Rangoli Ideas for Diwali Videos Rangoli Images Rangoli Patterns Rangoli Videos Simple Diwali Rangoli Simple Diwali Rangoli Design आइडियाज़ फॉर दिवाली रंगोली आसान दिवाली रंगोली डिजाइन आसान रंगोली डिजाइन दिल्ली लक्ष्मी पूजन दिवाली 2020 रंगोली डिजाइन दिवाली वीडियो दीवाली दीवाली 2020 दीवाली 2020 पारंपरिक रंगोली डिजाइन दीवाली रंगोली दीवाली रंगोली डिजाइन पूक्कलम पूक्कलम रंगोली फूल रंगोली फूलों वाली रंगोली बेस्ट रंगोली डिजाइन मैरीगोल्ड फ्लावर रंगोली रंगोली आइडियाज़ रंगोली डिजाइन रंगोली पैटर्न रंगोली वीडियो लक्ष्मी पूजन लक्ष्मी पूजन 2020 लक्ष्मी पूजन इनविटेशन कार्ड लक्ष्मी पूजन कोट्स लक्ष्मी पूजन फोटोज लक्ष्मी पूजन विधि सरल दीवाली रंगोली सरल दीवाली रंगोली डिजाइन हैप्पी दिवाली

\