Diwali 2020 Lakshmi Pujan Rangoli Designs: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए बनाएं आकर्षक रंगोली, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स के ट्यूटोरियल वीडियोज
दिवाली 14 नवंबर को है. दिवाली पर घरों को वंदनवार और फूलों से सजाया जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी के आगमन पर उन्हें खुश करने के लिए मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली पर अधिकतर घरों में रंगोली बनाई जाती है. इसे त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है.
Diwali 2020 Lakshmi Pujan Rangoli Designs: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का मुख्य पर्व दीपावली (Depawali) इस बार 14 नवंबर 2020 (शनिवार) को है. दिवाली (Diwali) पर घरों को वंदनवार और फूलों से सजाया जाता है. इसी के साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आगमन पर उन्हें प्रसन्न करने और उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली पर अधिकतर घरों में रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है. रंगोली को त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है. यह भी पढ़ें : देश का सबसे बड़ा लक्ष्मी पूजन करवा रही है केजरीवाल सरकार, टीवी पर होगा लाइव प्रसारण
उत्तर प्रदेश और बिहार में द्वार पूजन की परम्परा प्राचीन काल से रही है. वहीं कई जगहों पर सत्यनारायण भगवान की कथा के दिन आटे से चौक पूरन की परम्परा है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाई जाती है. इसमें साधारण चित्र और आकृतियां हो सकती हैं या फिर देवी-देवताओं की आकृतियां भी बनाई जा सकती हैं. रंगोली में बने स्वस्तिक, कमल का फूल, लक्ष्मी जी के पदचिह्न देख कर मन खुश होता है. दिवाली 2020 (Diwali 2020) पर घर आंगन को सजाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स... यह भी पढ़ें : मां लक्ष्मी के इन मनमोहक GIF Images, WhatsApp Stickers, Greetings, Wallpapers, Messages के जरिए प्रियजनों से कहें हैप्पी बंगाली लक्ष्मी पूजा
आकर्षक दीये वाली रंगोली
मनमोहक मोर वाली रंगोली
दिवाली स्पेशल डॉट वाली रंगोली
दिवाली स्पेशल कलश वाली रंगोली
दिवाली के लिए आसान रंगोली
गौरतलब भारत में रंगोली को सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं, बल्कि शुभ अवसरों या फिर पूजा-पाठ के लिए भी बनाया जाता है. मान्यता है कि रंगोली देखकर आने वाले मेहमान या फिर भगवान खुश होते हैं. रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे शुभ अवसरों पर बनाया जाता है.