Diwali 2019 Dot Rangoli Designs: रंगोली के बिना अधूरा है दिवाली का त्योहार, डॉट और रंगों से बनाएं मनमोहक रंगोली डिजाइन्स (Watch Videos)
दिवाली पर लोग अलग-अलग तरह की रंगोली बनाते हैं. कई लोग फूलों की रंगोली बनाते हैं तो कई लोग कलरफूल रंगोली बनाना पसंद करते हैं. हालांकि डॉट वाली रंगोली अधिकांश लोग बनाना पसंद करते हैं और यह काफी प्रचलित भी है. इन वीडियोज की मदद से आप डॉट्स वाली सुंदर रंगोली बनाकर देवी लक्ष्मी का स्वागत कर सकते हैं.
Diwali 2019 Dot Rangoli Designs: भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में दीपों के त्योहार दिवाली (Diwali) का विशेष महत्व है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस उत्सव की रौनक देखते ही बनती है. हालांकि हर कोई दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव (Diwali Festival) को अपने-अपने रीति-रिवाज के हिसाब से मनाता है. दीपावली (Deepawali) की रात दीयों की रोशनी से अमावस्या की काली रात गुलजार हो जाती है, इसलिए इस पर्व को अज्ञान रूपी अंधकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश की विजय का पर्व भी कहा जाता है. यह पर्व भगवान राम (Lord Ram) के अयोध्या (Ayodhya) वापस लौटने का भी पर्व है. इस उत्सव के दौरान घर के मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. इस पर्व पर रंगोली बनाना शुभता, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
दिवाली पर लोग अलग-अलग तरह की रंगोली (Rangoli) बनाते हैं. कई लोग फूलों की रंगोली बनाते हैं तो कई लोग कलरफूल रंगोली बनाना पसंद करते हैं. हालांकि डॉट वाली रंगोली (Dots Rangoli Designs) भी अधिकांश लोगों की पसंद मानी जाती है और यह काफी प्रचलित भी है. इस दिवाली अगर आप भी डॉट वाली रंगोली पैटर्न (Rangoli Patterns) बनाना चाहते हैं, लेकिन यह सोच रहे हैं कि इसे कैसे बनाएं तो आपकी समस्या का समाधान इन वीडियोज में मौजूद है.
7x1 डॉट्स वॉली सफेद रंग की रंगोली-
9x5 डॉट्स से बनाएं दीये वाली रंगोली-
21x11 डॉट्स से बनाएं फूलों वाली रंगोली-
4x4 डॉट वाली दिवाली स्पेशल रंगोली-
6x6 डॉट्स से बनाएं कलश वाली रंगोली-
गौरतलब है कि दिवाली के पावन अवसर पर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने द्वार पर रंगोली बनाते हैं. कई लोग रंगोली बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रंगों, सूखे आटे, चावल के आटे, फूलों और पत्तों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि दिवाली के पावन अवसर पर घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाने का मुख्य उद्देश्य देवी लक्ष्मी का स्वागत करना ही होता है. आप इन वीडियोज की मदद से दिवाली पर डॉट्स वाली सुंदर रंगोली बनाकर घर के बाहर की सजावट को खूबसूरत बना सकते हैं.