Happy Dattatreya Jayanti 2019: भगवान दत्त (Datta Bhagwan) त्रिदेव ब्रह्मा (Brahma), विष्णु (Vishnu) और महेश (Mahesh) के अंश माने जाते हैं. हर साल मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) तिथि पर दत्त जयंती (Datta Jayanti) धूमधाम से मनाई जाती है. दत्त जयंती को दत्तात्रेय जयंती और श्रीदत्त जयंती के नाम से भी जाना जाता है. दत्त भगवान में ईश्वर और गुरू दोनों के ही गुण समाहित हैं, इसलिए उन्हें श्रीगुरुदेवदत्त भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दत्त भगवान का जन्म मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को प्रदोष काल में हुआ था. उन्होंने अपने जीवनकाल में चौबीस गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की थी. बताया जाता है कि भगवान दत्त के नाम पर ही दत्त संप्रदाय का उदय हुआ था. माना जाता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा को व्रत रखकर रखकर भगवान दत्त की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
दत्त जयंती (Datta Jayanti 2019) के शुभ अवसर पर तमाम दत्त मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को बधाई दे सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं दत्त भगवान के शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, HD Wallpapers, GIF Images जिन्हें भेजकर आप दत्त जंयती की शुभकानाएं दे सकते हैं.
1- दत्तात्रेय जयंती की शुभकामनाएं
2- हैप्पी दत्तात्रेय जयंती 2019
3- दत्त जयंती की हार्दिक बधाई
4- दत्त जयंती की शुभकामनाएं
5- हैप्पी दत्त जयंती 2019
मान्यताओं के अनुसार, दत्त भगवान में ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों त्रिदेवों के अंश समाहित हैं. उनके तीन सिर और छह हाथ हैं. उनके हाथों में ब्रह्मदेव की जपमाला- कमंडल, भगवान शिव का त्रिशूल-डमरू और भगवान विष्णु का शंख-चक्र सुशोभित है. दत्त भगवान की पूजा करने से दत्त भगवान और त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.