Dahi Handi 2024 Wishes: दही हांडी की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami), भारत के उत्तरी और पश्चिमी भागों में मनाए जाने वाले सबसे 'मजेदार' त्यौहारों में से एक है, जो भगवान कृष्ण, उनके जन्म और दही के प्रति उनके प्रेम का सम्मान करने के लिए समर्पित है. जन्माष्टमी प्रेम, आनंद, भक्ति और उत्साह से भरी होती है क्योंकि यह बाल कृष्ण के जन्म का प्रतीक है...

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

Dahi Handi 2024 Wishes: श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami), भारत के उत्तरी और पश्चिमी भागों में मनाए जाने वाले सबसे 'मजेदार' त्यौहारों में से एक है, जो भगवान कृष्ण, उनके जन्म और दही के प्रति उनके प्रेम का सम्मान करने के लिए समर्पित है. जन्माष्टमी प्रेम, आनंद, भक्ति और उत्साह से भरी होती है क्योंकि यह बाल कृष्ण के जन्म का प्रतीक है, वह बालक जिसने अपने लोगों के लिए चमत्कार किए और जन्माष्टमी का सबसे मजेदार हिस्सा दही हांडी है. यह जीवंत, ऊर्जावान, मजेदार और बहुत ही रोमांचकारी होता है. जन्माष्टमी, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) या गोकुलाष्टमी (Gokulashtami) के नाम से भी जाना जाता है, वह दिन है जब भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. यह भी पढ़ें: Shri Krishna Quotes From Bhagavad Gita: ‘जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नहीं, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नहीं!’ जन्माष्टमी पर ऐसे कोट्स भेजकर पर्व करें सेलिब्रेट

हिंदू कैलेंडर के अनुसार जन्माष्टमी सावन माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह अगस्त से सितंबर के बीच आती है. हिंदुओं के लिए भगवान कृष्ण उनके दिलों और पूजा में एक विशेष स्थान रखते हैं. चाहे वह गांव को बचाने के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाने वाले छोटे लड़के की भूमिका हो या महाभारत के दौरान अर्जुन के सारथी की भूमिका, श्री कृष्ण ने कई भूमिकाएँ निभाईं. उनके जीवन और कहानियों ने सदियों से बहुत से लोगों को बेहतर जीवन जीने, ज़रूरतमंदों की मदद करने, धर्म के पक्ष में रहने और अपने वचन के प्रति सच्चे रहने के लिए प्रेरित किया है. इस खास अवसर पर हम आपके लिए ले आये दही हांडी विशेज, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर दही हांडी की बधाई दे सकते हैं.

1- वो मोर मुकुट, वो नन्द लाला,

वो मुरली मनोहर, वो बंसी वाला,

वो माखन चोर, वो ब्रज लाला,

वो नटखट कान्हा है सबका दुलारा.

दही हांडी की शुभकामनाएं

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

2- कन्हैया हमारे दुलारे, वही सबसे प्यारे,

माखन के लिए झगड़ जाएं,

गोपियां देखकर आकर्षित हो जाएं.

फिर भी वो हैं सबके रखवाले.

दही हांडी की शुभकामनाएं

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

3- माखन खावे, शोर मचावे,

गोपियों के संग रास रचावे,

मुरली बजा के मन हर्षावे,

ऐसे हैं नटखट नंद गोपाल...

दही हांडी की शुभकामनाएं

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

4- माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,

जिन्होंने दुनिया को प्रेम सिखाया.

दही हांडी की शुभकामनाएं

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

5- गोविंदा आला रे आला,

जरा मटकी संभाल बृजबाला,

अरे एक दो तीन चार...

संग पांच छह सात हैं ग्वाला....

दही हांडी की शुभकामनाएं

Dahi Handi 2024 Wishes (Photo Credits: File Image)

यह भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले कृष्ण को पूरे देश में पूजा जाता है. मथुरा, जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है, और वृंदावन जैसे स्थान इस उत्सव से गुलजार रहेंगे. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी कृष्ण पक्ष के आठवें दिन या ‘अष्टमी’ को होती है.

Share Now

\