Christmas 2021 Messages: क्रिसमस की दें अपनों को शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images और कोट्स
इस साल भी कोरोना वायरस के चलते क्रिसमस की रौनक कुछ फीकी पड़ गई है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं है. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच अगर आप क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों के पास नहीं जा सकते हैं तो सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं. आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स के जरिए क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Christmas 2021 Messages in Hindi: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ईसाई धर्म के सबसे बड़े पर्व को बड़ा दिन भी कहा जाता है. दुनिया भर के ईसाइयों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी क्रिसमस के पर्व (Christmas Celebration) को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन क्रिसमस ट्री के साथ-साथ पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइटों और मोमबत्तियों की रोशनी से गुलजार किया जाता है. इस खास अवसर पर चर्च में स्पेशल प्रेयर किए जाते हैं, घरों में केक और कुकीज बनाए जाते हैं. बच्चों को तोहफे दिए जाते हैं और लोग एक-दूसरे के साथ धूमधाम से पार्टी करते हैं. क्रिसमस के पर्व को जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. हालांकि बाइबल में प्रभु यीशु की जन्म तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, बावजूद इसके उनके जन्मदिवस की खुशी के तौर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है.
पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना वायरस के चलते क्रिसमस की रौनक कुछ फीकी पड़ गई है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं है. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच अगर आप क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों के पास नहीं जा सकते हैं तो सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश कर सकते हैं. आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स के जरिए क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- क्रिसमस प्यार है,
क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है,
क्रिसमस नया उमंग है.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
2- ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस की बधाई भेज रहा हूं.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
3- देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं आपकी पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
4- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा-भरा और भविष्य,
तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
5- रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सैंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं.
क्रिसमस की शुभकामनाएं
क्रिसमस के दिन आधिकारिक छुट्टी होती है और लोग 25 तारीख को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाने के साथ ही नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. क्रिसमस के कई दिन पहले से ही घरों, सड़कों, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाता है. हर तरफ रंग-बिरंगी लाइटें नजर आती हैं. क्रिसमस से एक दिन पहले क्रिसमस ईव मनाया जाता है और अगले दिन यानी 25 दिसंबर को इस पर्व को शानदार तरीके से मनाया जाता है.