Chinese New Year 2019: चीन मना रहा है लूनर न्यू ईयर का जश्न, साल 2019 'ईयर ऑफ द पिग' यानी शूकर के नाम
5 फरवरी यानी आज से शुरु हुए चीनी नववर्ष को लूनर न्यू ईयर के नाम से भी जाना जाता है. इसे दुनिया के सबसे रंग-बिरंगे फेस्टिवल में से एक माना जाता है, जो 15 दिनों तक चलता है.
Chinese New Year 2019: चीन (China) में नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 5 फरवरी यानी आज से शुरु हुए चीनी नववर्ष को लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) के नाम से भी जाना जाता है. इसे दुनिया के सबसे रंग-बिरंगे फेस्टिवल (ColorFul Festival) में से एक माना जाता है, जो 15 दिनों तक चलता है. चीन में 15 दिनों तक चलने वाले इन न्यू ईयर उत्सव का समापन लालटेन उत्सव के साथ होगा. इस उत्सव के दौरान मंदिरों में सजे हुए लालटेन लटकाए जाते हैं. इसके साथ ही परेड निकालने के लिए भी लालटेन लेकर जाए जाते हैं. इस उत्सव में ड्रैगन डांस (Dragon Dance) देखने लायक होता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए फूलों से घरों की सजावट की जाती है और लाल रंग के कपड़े पहने जाते हैं.
चीनी न्यू ईयर की शुरुआत चांद पर आधारित कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख से होती है. चीनी राशि चक्र के अनुसार, हर साल किसी न किसी जानवर से जुड़ा होता है और साल 2019 ईयर ऑफ द पिग (Year Of The Pig) यानी शूकर के नाम है, जबकि पिछला साल डॉग ऑफ द ईयर के तौर पर मनाया गया था. दरअसल, चीनी राशि चक्र में 12 जानवर शामिल हैं.
हर साल होता है एक जानवर के नाम
चीनी कैलेंडर से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, भगवान बुद्ध को सम्मान देने के लिए सिर्फ 12 जानवर ही आए थे, जिसके बाद उन्होंने उन सभी जानवरों को चीनी राशि चक्र के आधार पर 12 अलग-अलग वर्षों में बांट दिया. तब से लेकर अब तक हर साल किसी खास जानवर को समर्पित किया जाता है और 12 साल में इस चक्र को फिर से दोहराया जाता है.
दिलचस्प है जानवरों की कहानी
चीनी मान्यताओं के अनुसार, पुराने समय में जेड सम्राट ने यह आदेश दिया था कि जानवर भी कैलेंडर का हिस्सा बनेंगे और इसके चयन के लिए सभी जानवरों को दोपहर 12 बजे से पहले आने के लिए कहा गया. उस दौरान चूहा और बिल्ली अच्छे दोस्त हुआ करते थे, जब उन्हें इसकी खबर लगी तो उन्होंने इसमें जल्दी जाने का फैसला किया. बिल्ली ने चूहे से कहा कि वो उसे सुबह जल्दी उठा दे, लेकिन चूहा बिल्ली को उठाना भूल गया और अकेले ही चल दिया. यह भी पढ़ें: Valentine's Week 2019: 7 फरवरी से शुरु हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां देखें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे?
चूहे को रास्ते में घोड़ा, बैल, खरगोश और दूसरे कई जानवर मिले जो उससे काफी तेज भाग रहे थे. यह देखकर चूहे ने एक तरकीब निकाली और बैल की पीठ पर बैठकर चल दिया. ये दोनों पहले पहुंचे, लेकिन चूहे ने पहले कूदकर बाजी मार ली और कैलेंडर का सबसे पहला भाग्यशाली जानवर बन गया.
चूहे के बाद बैल, चीता, खरगोश, फ्लाइंग ड्रैगन, घोड़ा, सांप, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर एक के बाद एक क्रम में रखा गया. जिसके बाद इसी के हिसाब से नववर्ष में जानवरों का क्रम तय किया गया और हर बारह साल में इस चक्र को दोहराया जाता है. हालांकि हर साल नए साल की तारीख अलग-अलग होती है इस साल ईयर ऑफ द पिग मनाए जाने के बाद अब अगला ईयर ऑफ द पिग 12 साल बाद 2031 में मनाया जाएगा.