Children's Day 2022 Wishes: बाल दिवस की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Children's Day 2022 Wishes in Hindi: 14 नवंबर का दिन भारत के बच्चों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रंस डे (Children's Day) मनाया जाता है. दरअसल, आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) को बच्चों से बेहद लगाव था, उन्हें जब भी समय मिलता था वो बच्चों के साथ अपना वक्त बिताना पसंद करते थे. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू (Chacha Nehru) कहकर पुकारा करते थे, इसलिए साल 1964 से पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. बच्चों को समर्पित इस दिवस को खास बनाने के लिए स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और बच्चों को स्पेशल फील कराने की कोशिश की जाती है.

बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे के बचपन के दिनों की यादें ताजा करते हैं, क्योंकि बचपन के वो सुनहरे दौर कभी वापस लौटकर नहीं आते हैं, बस उनकी यादें रह जाती हैं. ऐसे में बाल दिवस के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- एक बचपन का जमाना था,

होता जब खुशियों का खजाना था,

चाहत होती चांद को पाने की,

पर दिल तो तितली का दिवाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था,

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का हर वो मौसम सुहाना था. 

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- आज का दिन है बच्चों का,

कोमल मन का और कच्ची कलियों का,

मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,

चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

4- खबर ना होती कुछ सुबह की,

ना कोई शाम का ठिकाना था,

थक हार के आना स्कूल से,

पर खेलने तो जरूर जाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- मैडम आज ना डांटना हमको,

आज हम खेलेंगे-गाएंगे,

साल भर हमने किया इंतजार,

आज हम बाल दिवस मनाएंगे.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू जी की जयंती यानी बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं और खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन बच्चों को किसी एडवेंचर पार्क या फिर किसी अच्छी जगह पर घुमाया जा सकता है.