Chhath Puja 2020 Samagri List: ठेकुआ से लेकर सूप, गन्ना और केले के गुच्छे तक, जानें छठ पूजा के महापर्व के लिए आवश्यक सामग्रियों की पूरी लिस्ट

चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी जैसे कई नामों से जाना जाता है. अगर आप भी छठ पूजा का व्रत कर रहे हैं तो आपको पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियों के बारे में पता होना चाहिए. जानें ठेकुआ से लेकर सूप, गन्ना से लेकर केले के गुच्छे तक छठ पूजा के महापर्व के लिए आवश्यक सभी सामग्रियों की पूरी लिस्ट...

छठ पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2020 Samagri List: छठ पूजा (Chhath Puja) उर्फ छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) दिवाली (Diwali) के छह दिन बाद मनाया जाता है. चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव (Chhath Puja Festival) में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय किसी नदी या तालाब के पानी में खड़े होकर व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिसे संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) कहा जाता है, फिर अगले दिन सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे ऊषा अर्घ्य (Usha Arghya) कहा जाता है. कहा जाता है कि छठ मैया (Chhath Maiyya) और सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि, आरोग्य और खुशहाली आती है. हालांकि छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन माना जाता है और इस व्रत के नियम भी बेहद कठोर होते हैं, जिसका पालन व्रतियों को करना पड़ता है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020 Rituals at Home: कोरोना संकट के चलते नहीं जा सकते घाट? इन 4 तरीकों से घर पर दें भगवान सूर्य को अर्घ्य और मनाएं छठ पूजा का पर्व

चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी जैसे कई नामों से जाना जाता है. अगर आप भी छठ पूजा का व्रत कर रहे हैं तो आपको पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियों के बारे में पता होना चाहिए. हम आपको बताने जा रहे हैं ठेकुआ से लेकर सूप, गन्ना से लेकर केले के गुच्छे तक छठ पूजा के महापर्व के लिए आवश्यक सभी सामग्रियों की पूरी लिस्ट… यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020 Date & Full Schedule: नहाय-खाय, लोहंडा-खरना, संध्या और ऊषा अर्घ्य कब है? जानें 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व की तिथि और पूरा शेड्यूल

आवश्यक पूजन सामग्रियां 

1- नए कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा

2- छठ मैया का प्रसाद रखने के लिए बांस से बनी टोकरियां

3- सूप, बांस या पीतल से बना हुआ

4- एक गिलास, लोटा और दूध व पानी के लिए एक प्लेट

5- गन्ना, पत्तियों के साथ

6- नारियल, पानी युक्त

7- चावल, सिंदूर, दीपक और धूप

8- हल्दी, मूली और अदरक का छोटा पौधा

9- मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती

10- शकरकंद और सोंठ

11- सुपारी और साबुत सुपारी

12- शहद

13- कुमकुम, चंदन, अगरबत्ती और कपूर

14- मिठाई

15- गुड़, गेहूं और चावल का आटा

16- ऐपन (विशेष चावल से बना पेस्ट)

17- पवित्र रक्षा (सूत्र)

18- दीया (मिट्टी का दीपक)

19- केले का गुच्छा

20- ठेकुआ (आटा और गुड़/ चीनी से बना प्रसाद)

21- अक्षत (हल्दी से रंगा हुआ चावल)

22- चावल के आटे से बना लड्डू (कसार) यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020: छठ मैया और सूर्य देव की उपासना का पर्व है छठ पूजा, इस दौरान न करें ये गलतियां, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

गौरतलब है कि छठ पूजा के मुख्य अनुष्ठान में बांस की टोकरी में इन वस्तुओं रखा जाता है, फिर पूजा करने के लिए लोग पूजा सामग्रियों से भरी टोकरी को अपने सिर पर उठाकर घाट तक ले जाते हैं. पूजा के लिए आवश्यक फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से धोने के बाद उन्हें टोकरी में रखा जाता है. टोकरी में आमतौर पर अनानास, केला, बड़ा मीठा नींबू, सेब, पानी वाला नारियल, मूली, अदरक, कच्ची हल्दी, नारियल आदि शामिल हैं. गुड़ और आटे से बने ठेकुए को छठ पूजा का मुख्य प्रसाद माना जाता है.

Share Now

Tags

Chhath Chhath 2020 Chhath date Chhath Dates Chhath Geet Chhath Ke Geet chhath puja Chhath Puja 2020 Chhath Puja 2020 Lohnda and Kharna Chhath Puja 2020 Nahay Khay Chhath Puja 2020 Samagri List Chhath Puja 2020 Sandhya Arghya Chhath puja fruits and vegetables Chhath Puja Ghat Chhath Puja Image HD Download Chhath Puja images Chhath Puja Messages Chhath Puja samagri Chhath Puja Samagri List Chhath Puja Thithi 2020 Chhath Puja wishes Chhath significance Chhath Vrat Geet Chhathi Maiya festivals and events Happy Chhath Puja kolkata Lohanda and Kharna mumbai Sandhya and Usha Arghya Sandhya Arghya Usha Arghya Who is Chhathi Mayya ऊषा अर्घ्य छठ छठ 2020 छठ के गीत छठ गीत छठ पूजा छठ पूजा 2020 छठ पूजा 2020 ऊषा अर्घ्य छठ पूजा 2020 नहाय-खाय छठ पूजा 2020 लोहंडा-खरना छठ पूजा 2020 संध्या अर्घ्य छठ पूजा 2020 सामग्री छठ पूजा तिथि 2020 छठ पूजा फल और सब्जियां छठ पूजा व्रत छठ पूजा व्रत 2020 छठ पूजा सामग्री छठ पूजा सामग्री 2020 छठ पूजा सामग्री लिस्ट नहाय-खाय लोहंडा-खरना संध्या अर्घ्य हैप्पी छठ पूजा हैप्पी छठ पूजा 2020

\