Chand Raat Mubarak 2024 Wishes: चांद रात की इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें अपनों को मुबारकबाद
माह-ए-रमजान में करीब 29 या 30 रोजे की अवधि अमावस्या की रात को खत्म होती है और लोग चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. चांद के दीदार के बाद से ही मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरु हो जाता है. ऐसे में चांद रात के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए चांद रात मुबारक कह सकते हैं.
Chand Raat Mubarak 2024 Wishes in Hindi: दुनिया भर के मुसलमान रमजान (Ramzan) के पाक महीने में पूरे 29 या 30 दिन तक रोज रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. 29वें या 30वें रोजे के बाद जब शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आ जाता है तो उसके अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे रमजान ईद (Ramzan Eid), ईद-अल-फितर (Eid al-Fitr), ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr), मीठी ईद (Meethi Eid) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. दुनिया भर के रोजेदारों को शव्वाल के चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस पाक रात को ईनाम की रात भी कहा जाता है. आपको बता दें कि जिस दिन शव्वाल का चांद नजर आता है, उसे चांद रात कहा जाता है और यह रमजान महीने के अंत व ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या का प्रतीक होता है. इसे रमजान के रोजे के दौरान रोजेदारों के धैर्य, समर्पण के प्रतिफल के तौर पर देखा जाता है. चांद रात की शाम को दुनिया भर के मुसलमान खुले आसमान के नीचे चांद का दीदार करने के लिए इकट्ठा होते हैं और जब ईद का चांद दिखाई देता है तो एक-दूसरे को गले लगाकर चांद रात मुबाकर कहते हैं.
माह-ए-रमजान में करीब 29 या 30 रोजे की अवधि अमावस्या की रात को खत्म होती है और लोग चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. चांद के दीदार के बाद से ही मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरु हो जाता है. ऐसे में चांद रात के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए चांद रात मुबारक कह सकते हैं.
1- उधर से चांद तुम देखो,
इधर से चांद हम देखें,
निगाहें इस तरह टकराएं कि,
दो दिलों की ईद हो जाए.
चांद रात मुबारक
2- आपको ईद का चांद मुबारक,
इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला,
आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,
हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें.
चांद रात मुबारक
3- ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक
4- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
चांद रात मुबारक
5- दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए.
चांद रात मुबारक
गौरतलब है कि इस्लाम धर्म में रमजान ईद का विशेष महत्व बताया जाता है. खुशियों के इस पर्व को मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. ईद को लेकर बाजारों में कई दिन पहले से ही रौनक देखने को मिलती है. लोग जमकर खरीददारी करते हैं. बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़ों तक हर कोई अपने लिए नए कपड़े लेता है. लोग अपने घरों में कई प्रकार के लजीज व्यंजन बनाते हैं और ईद के त्योहार को अपनों के साथ मिलकर मनाते हैं.