Chaand Raat Mubarak 2024 Wishes in Hindi: इस्लाम धर्म में रमजान (Ramzan) को सबसे पाक महीना बताया गया है, जो हर मुसलमान के लिए बेहद खास होता है. रमजान में पूरे एक महीने तक दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौवें महीने रमजान (Ramzan Month) का हर मुसलमान को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महीने में चांद का विशेष महत्व है, क्योंकि चांद के दीदार के आधार पर ही रमजान महीने और रोजे की शुरुआत होती है. भारत में रमजान का पहला रोजा भी चांद को देखने के बाद रखा जाता है. इस साल रमजान का पाक महीना चांद के दीदार के आधार पर 11 या 12 मार्च से शुरु होने की उम्मीद है. रमजान शुरु होने की सही तिथि चांद के दीदार (Moon Sighting) के बाद ही तय की जाती है.
इस्लामिक परंपरा के अनुसार, रमजान के पवित्र चांद का दीदार सबसे पहले सऊदी अरब के मक्का में किया जाता है. यहां चांद दिखने के ऐलान के बाद भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे तमाम देशों में रोजे की शुरुआत होती है. चांद का दीदार होने पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर चांद रात मुबारक कहते हैं. इसके अलावा आप रमजान के चांद का दीदार होने पर प्रियजनों को इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको.
चांद रात मुबारक!
2- दुआ कुबूल हो आपकी,
जीवन खुशियों से भर जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
रमजान का चांद खुशियां लाए.
चांद रात मुबारक!
3- खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक!
4- ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक!
5- रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक.
चांद रात मुबारक!
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान से पहले चांद देखने का इतिहास काफी पुराना है. हर साल 29 शाबान को चांद देखने के लिए बनी समिति सूर्यास्त के साथ ही पवित्र चांद का दीदार करने में जुट जाती है. बहुत से लोग टेलीस्कोप के जरिए भी चांद का दीदार करते हैं. रोजा शुरु होने के अलावा रमजान महीने के आखिरी दिन भी चांद देखा जाता है, जिसे ईद का चांद कहा जाता है और चांद के दीदार के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है.