Buddha Purnima 2023 Messages: बुद्ध पूर्णिमा की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings, Images के जरिए दें शुभकामनाएं

भगवान गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना करते हुए पूरी दुनिया को सत्य, शांति और मानवता का संदेश दिया था, इसलिए बौद्ध धर्म के लोग बुद्ध जयंती को धूमधाम से मनाता हैं. इसके साथ की इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

Buddha Purnima 2023 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास की पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) तिथि को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी पावन तिथि को भगवान गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. यह पर्व सिर्फ बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए ही खास नहीं है, बल्कि अन्य धर्मों के लिए भी यह खासा महत्व रखता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने गौतम बुद्ध के रूप में नौवां अवतार लिया था, इसलिए इस दिन गौतम बुद्ध के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गौतम बुद्ध, श्रीहरि और चंद्र देव की पूजा करने से आत्मबल और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इसके साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. आज यानी 05 मई 2023 को यह पर्व मनाया जा रहा है.

भगवान गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना करते हुए पूरी दुनिया को सत्य, शांति और मानवता का संदेश दिया था, इसलिए बौद्ध धर्म के लोग बुद्ध जयंती को धूमधाम से मनाते हैं. इसके साथ की इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- बुद्ध के ध्यान में मग्न हैं,

सबके दिल में शांति का वास है,

तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा का पर्व,

सबके लिए इतना खास है.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

2- बुद्ध पूर्णिमा का अवसर है,

खुशी और साधना से घर भरा रहे,

जो भी आए आपके जीवन में,

दिल के करीब और प्यारा रहे.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

3- प्रेम, अहिंसा और शांति,

यही है भगवान बुद्ध की दिशा,

बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर,

करते हैं आपकी खुशहाली की आशा.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

4- दिल में नेक ख्याल हों,

और होंठो पर सच्चे बोल,

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,

आपको शांति मिले अनमोल.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

5- जीवन में कई संकट आएंगे,

पर भगवान बुद्ध की तरह शांत रहो,

इस बुद्ध पूर्णिमा को दिल से मनाओ,

और मन की हर बात प्रेम से कहो.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भगवान गौतम बुद्ध ने ही दुनिया को पंचशील उपदेश दिए थे, जिनमें हिंसा न करना, चोरी न करना, व्यभिचार न करना, झूठ न बोलना और नशा न करना इत्यादि शामिल है. भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के पावन अवसर पर दुनिया भर में बौद्ध धर्म के अनुयायी विशेष कार्यक्रमों और प्रार्थनाओं का आयोजन करते हैं. ऐसा कहा जाता है वैशाख पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले दान का कई गुना फल प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होती है.

Share Now

Tags

Buddha Jayanti Buddha Jayanti 2023 Buddha Jayanti Greetings Buddha Jayanti HD Images Buddha Jayanti Quotes Buddha Jayanti Wallpapers Buddha Purnima Buddha Purnima 2023 Buddha Purnima Greetings Buddha Purnima HD Images Buddha Purnima Hindi Messages Buddha Purnima Hindi Wishes festivals and events Gautam Buddha quotes Happy Buddha Purnima Happy Buddha Purnima 2023 Happy Vaishakh Purnima Happy Vaishakh Purnima 2023 Vaishakh Purnima Vaishakh Purnima 2023 गौतम बुद्ध गौतम बुद्ध के अनमोल वचन गौतम बुद्ध के महान विचार बुद्ध जयंती बुद्ध जयंती 2023 बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं बुद्ध जयंती मैसेजेस बुद्ध पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा 2023 बुद्ध पूर्णिमा इमेजेस बुद्ध पूर्णिमा एचडी इमेजेस बुद्ध पूर्णिमा एसएमएस बुद्ध पूर्णिमा की बधाई बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं बुद्ध पूर्णिमा कोट्स बुद्ध पूर्णिमा ग्रीटिंग्स बुद्ध पूर्णिमा फोटोज बुद्ध पूर्णिमा वॉलेपेपर्स बुद्ध पूर्णिमा शुभकामना संदेश बुद्ध पूर्णिमा हिंदी मैसेजेस बुद्ध पूर्णिमा हिंदी विशेज वैशाख पूर्णिमा वैशाख पूर्णिमा 2023 वैशाख पूर्णिमा की शुभकामनाएं वैशाख पूर्णिमा मैसेजेस हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2023

\