BSF Raising Day 2021 HD Images: सीमा सुरक्षा बल की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये शानदार WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIFs और वॉलपेपर्स
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की मुख्य जिम्मेदारी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगातार निगरानी रखना, भारत भूमि की सीमा की रक्षा करना और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना है. बीएसएफ स्थापना दिवस पर आप इस फोर्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए इस दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
BSF Raising Day 2021 HD Images: सीमा सुरक्षा बल यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) हर साल 1 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस (BSF Raising Day) का जश्न धूमधाम से मनाता है. इस साल (2021) बीएसएफ अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच हुए युद्धों के बाद, बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर 1965 को एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के तौर पर किया गया था, ताकि इस फोर्स की बदौलत भारत की सीमाओं और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की रक्षा की पहली दीवार कहा जाता है, जो भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है. वर्तमान में बीएसएफ (BSF) की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है, जो दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली है. यह भी पढ़े: World AIDS Day 2021 HD Images: वर्ल्ड एड्स डे पर फैलाएं जागरूकता, शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, GIFs, Photo SMS और Wallpapers
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की मुख्य जिम्मेदारी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगातार निगरानी रखना, भारत भूमि की सीमा की रक्षा करना और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकना है. बीएसएफ स्थापना दिवस पर आप इस फोर्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए इस दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
बीएसएफ स्थापना दिवस 2021
बीएसएफ स्थापना दिवस 2021
बीएसएफ स्थापना दिवस 2021
बीएसएफ स्थापना दिवस 2021
बीएसएफ स्थापना दिवस 2021
गौरतलब है कि बीएसएफ अपने 257,363 सक्रिय कर्मियों की मजबूत ताकत के साथ सबसे बड़े सीमा बलों में शुमार है. बीएसएफ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध,ऑपरेशन ब्लू स्टार और साल 1999 के कारगिल युद्ध सहित कई युद्धों व अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस दिन बीएसएफ जवानों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें उनकी वीरता के किस्से सुनाए जाते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाता है और सरहद पर अपनी जान गंवाने वाले शूरवीरों को याद किया जाता है.