Bhanu Saptami 2024 Wishes: सावन भानु सप्तमी की इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

Bhanu Saptami 2024 Wishes in Hindi: नौ ग्रहों के राजा सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना से जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और संतान की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है. वैसे तो छठ पूजा मुख्य रूप से सूर्य देव की उपासना का पर्व होता है, लेकिन भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) और रथ सप्तमी (Rath Saptami) जैसे पर्वों पर भी सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल सावन महीने की भानु सप्तमी (Sawan Bhanu Saptami) 11 अगस्त 2024 को मनाई जा रही है. दरअसल, रविवार के दिन सप्तमी तिथि होने से भानु सप्तमी का योग बनता है, जिसे सूर्य सप्तमी और भानु सप्तमी के नाम से जाना जाता है. सावन महीने में इस योग को सूर्य पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से भक्तों को सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

भानु सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत और गेहूं के कुछ दाने डालकर अर्घ्य देना चाहिए, फिर सूर्य देव के बारह नामों का जप करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन नमक का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. भानु सप्तमी के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.

1- पालनहार हैं जो विश्व के,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुके न ही कभी रुके,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख-समृद्धि दें.
भानु सप्तमी की शुभकामनाएं

भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को प्रसन्न करने की शक्ति.
भानु सप्तमी की शुभकामनाएं

भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको भानु सप्तमी का त्योहार.
भानु सप्तमी की शुभकामनाएं

भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

4- खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत-खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
भानु सप्तमी की शुभकामनाएं

भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- भानु सप्तमी का पर्व आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
भानु सप्तमी की शुभकामनाएं

भानु सप्तमी 2024 (Photo Credits: File Image)

भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की उपासना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. अगर इस दिन आप व्रत रखते हैं तो इससे आपके माता-पिता की आयु लंबी होती है. अगर कोई लंबे समय से बीमार है तो इस दिन सूर्य की पूजा करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है, साथ ही इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से बुद्धि व व्यक्तित्व का विकास होता है. भानु सप्तमी पर दान-पुण्य करने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है और सभी प्रकार के सांसारिक कष्ट दूर होते हैं.