Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर अपनी प्यारी बहना को एक प्यारा-सा तोहफा देकर कर दें सरप्राइज! इस सूची से चुनें अपने बजट और बहन की पसंद के अनुरूप उपहार!

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीकात्मक पर्व है भाई दूज. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन मनाये जाने वाले इस पर्व पर बहनें भाई के मस्तक पर सौभाग्य का टीका लगाकर परंपरागत तरीके से उसकी पूजा एवं आरती उतारती हैं, तथा उसके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करती हैं.

भाई दूज 2022 (Photo Credits: File Image)

Bhai Dooj 2022: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीकात्मक पर्व है भाई दूज. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन मनाये जाने वाले इस पर्व पर बहनें भाई के मस्तक पर सौभाग्य का टीका लगाकर परंपरागत तरीके से उसकी पूजा एवं आरती उतारती हैं, तथा उसके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना करती हैं. बहन के इस त्याग और समर्पण से प्रसन्न होकर भाई उसे उपहार देता है. इन दिनों भाई बहन को उपहार के बदले नगद रुपये प्रदान करते हैं, ताकि बहन अपनी पसंद के अनुरूप वस्तु की खरीदारी कर सके, लेकिन बेहतर होगा कि आप इस अवसर नगद के बजाय कुछ ऐसा उपहार बहन को प्रदान करें, जिसे बहन भाई के प्रेम का प्रतीक समझकर संजो कर रखे. उपहार देना इस बात का प्रतीक है कि आप अपनी बहन की पसंद-नापसंद को कितना समझते हैं. आप चाहे तो निम्न उपहारों की सूची से अपनी प्यारी बहना के उपहारों का सिलेक्शन कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Bhai Dooj 2022: भाई दूज के लिए क्यों माना जा रहा है 26 अक्टूबर श्रेष्ठ दिवस? जानें पर्व का मुहूर्त, विधि एवं पारंपरिक कथा

पिंक मग

पिंक रंग लड़कियों का पसंदीदा रंग माना जाता है. आप चाहें तो पिंक कलर का खूबसूरत मग खरीदें और उस पर अपनी प्यारी बहन का नाम पेंट करवा कर उसे भाईदूज के उपहार स्वरूप बहन को दें, उम्मीद है, आपकी बहन को यह उपहार बहुत पसंद आयेगा.

चॉकलेट हैंपर

इन दिनों बाजार में चॉकलेट की तमाम वैरायटी मौजूद हैं. चॉकलेट हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. आप इसका आधुनिक पैक खरीद कर अपनी बहन को गिफ्ट करें. आपकी बहन का चेहरा खिल उठेगा. आपकी बहन दूर रहती है, तो आप यह तोहफा ऑनलाइन भी भेज सकते हैं.

म्यूजिक सिस्टम या आई पौड

भारतीय संगीत सदा से सर्वप्रिय रहा है. हर उम्र एवं हर वर्ग के लोग संगीत, भजन, गजल अथवा फोक सुनना पसंद करते हैं. अगर आप भाई दूज पर बहन को कुछ ऐसी वस्तु उपहार में देना चाहते हैं तो आई पौड अथवा म्युजिक सिस्टम अथवा दोनों ही भेंट कर सकते हैं. इसकी कीमत भी 5 सौ से 5 हजार तक हो सकती है. यह गिफ्ट देखकर आपकी प्रिय बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

कॉस्मैटिक्स गिफ्ट हैंपर

श्रृंगार हर लड़की अथवा औरत की पहली पसंद होती है. शायद आप भी चाहते होंगे कि आपकी बहन सुंदर और सोबर दिखे, तो बेहतर होगा कि आप अपनी बहन के लिए एक खूबसूरत सा कॉस्मेटिक गिफ्ट हैंपर लाएं और उन्हें भाई दूज का उपहार प्रदान करें. एक अच्छे ब्रांड का गिफ्ट हैंपर एक हजार रूपये में आसानी से मिल सकता है.

आकर्षक हैंड बैग

वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था तेजी खत्म हो रही है. अगर आपकी बहन किसी कंपनी आदि में जॉब करती है, तो हो सकता है कि उसका ऑफिस शुरू हो गया हो. ऐसी स्थिति में ऑफिस जाने के लिए उसके पास हैंड बैग्स की काफी वैरायटी होनी चाहिए. अगर भाई दूज पर आप उसे इस तरह का गिफ्ट देंगे, तो निश्चित रूप से उसके मुख पर मुस्कान आ जाएगी. यह आपके बजट के अनुरूप भी होगा.

डिजाइनर स्टाइलिश ड्रेस

हर स्त्री चाहती है कि उसके वार्ड रोब में ड्रेस की ज्यादा से ज्यादा वैरायटी हो, ताकि वह नित नये ड्रेस पहनकर लोगों के बीच उठे बैठे. इस बार आप उसकी पसंद के अनुरूप भाई दूज पर ड्रेस गिफ्ट करें, लेकिन ड्रेस का रंग और वैरायटी

Share Now

Tags

Bhai Dooj Bhai Dooj 2022 Bhai Dooj Greetings Bhai Dooj Hindi Messages Bhai Dooj Hindi Wishes Bhai Dooj Images Bhai Dooj Messages Bhai Dooj Messages in Hindi Bhai Dooj Quotes Bhai Dooj SMS Bhai Dooj Wallpapers Bhai Dooj WhatsApp Stickers Bhai Dooj Wishes Bhai Dooj Wishes in Hindi festivals and events Happy Bhai Dooj Happy Bhai Dooj 2022 अनुरूप आई पौड उपहार कॉस्मैटिक्स गिफ्ट चॉकलेट हैंपर दीपावली दीपावली 2022 पर्व पसंद पारंपरिक कथा पिंक मग प्यारा-सा तोहफा प्यारी बहना बजट बहन भाई दूज भाई दूज 2022 भाई दूज इमेजेस भाई दूज एसएमएस भाई दूज की शुभकामनाएं भाई दूज की हार्दिक बधाई भाई दूज कोट्स भाई दूज ग्रीटिंग्स भाई दूज फोटोज भाई दूज मैसेजेस भाई दूज विशेज भाई दूज वॉलपेपर्स भाई दूज शुभकामना संदेश भाई दूज हिंदी मैसेजेस भाई दूज हिंदी विशेज मुहूर्त म्यूजिक सिस्टम विधि श्रेष्ठ दिवस सरप्राइज स्टाइलिश ड्रेस हैंड बैग हैंपर हैप्पी भाई दूज हैप्पी भाई दूज 2022

\