Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी पर कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान आज, जानें- क्या है महत्व
बसंत पंचमी पर कुंभ अंतिम शाही स्नान (Photo Credit- PTI)

कुंभ में आज रविवार बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे शाही स्नान श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 10 फरवरी यानि आज रविवार के इस स्नान के लिए व्यापक तैयारियां की गईं है और ‘शाही स्नान' में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है. बता दें कि इससे पहले दो शाही स्नान हो चुके हैं जो पहला मकर संक्रांति और दूसरा मौनी अमावस्या के दिन. बसंत पंचमी पर कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है. पंचमी तिथि 2 बजकर 9 मिनट तक है. इस दौरान स्नान और दान का सबसे ज्यादा महत्व है.

बसंत पंचमी के मौके पर किया जा रहा स्नान अमृत स्नान के समान माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तीन बार डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का आशिर्वाद मिलता है. इस दिन के शाही स्नान से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही व्यक्ति को महापुण्य मिलता है. ये भी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी पर संगम स्नान करने से पूर्ण कुंभ स्नान का फल मिलता है. यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती की पूजा, परीक्षा में सफलता दिलाते हैं उनके ये 6 खास मंत्र

शाही स्नान पर भीड़ का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष इंजताम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे क्षेत्र को 9 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. इनकी सुरक्षा में 20,000 पुलिसकर्मियों, 6000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 40 पुलिस थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रीय बलों की 80 कंपनियां तथा पीएसी की 20 कंपनियां भी तैनात हैं.