Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती की पूजा, परीक्षा में सफलता दिलाते हैं उनके ये 6 खास मंत्र

यह माह ऐसा होता है, जब अधिकांश बच्चे परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं. उन्हें लगता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना करने से उनकी ज्ञान शक्ति बढ़ती है, परीक्षा में अच्छे नंबर्स मिलते हैं.

बसंत पंचमी 2019 (File Image)

Basant Panchami 2019: हमारे पौराणिक ग्रंथों में माता सरस्वती (Godess Saraswati) को विद्या की अधिष्ठात्री माना गया है. चूंकि बसंत पंचमी (Basant Panchami)  के दिन मां सरस्वती (Maa Saraswati) का जन्म हुआ था, इसलिए मान्यता है कि इसी दिन शब्दों की शक्ति मनुष्य की झोली में आई. शायद इसीलिए अधिकांश मांएं बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चे को पहला अक्षर ज्ञान देने की कोशिश करती हैं. बड़े होते बच्चों के लिए तो बसंत पंचमी और भी खास दिन माना जाता है. यह माह ऐसा होता है, जब अधिकांश बच्चे परीक्षा (Exams) की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं. उन्हें लगता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना करने से उनकी ज्ञान शक्ति बढ़ती है, परीक्षा में अच्छे नंबर्स मिलते हैं.

हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी उल्लेखित है कि विद्यार्जन के लिए माता सरस्वती के कुछ मंत्र (Saraswati Mantras) बेहद उपयोगी साबित होते हैं. आइये जानें वह कौन-कौन से मंत्र हैं, जिनका जाप करने से विद्यार्थियों के ज्ञान शक्ति और क्षमता में वृद्धि होती है, इसके अलावा परीक्षा में उनके अच्छे मार्क्स आने की संभावना बढ़ती है.

1- जिन परीक्षार्थियों को तमाम कोशिश के बावजूद अच्छे मार्क्स नहीं आ रहे हैं, उनके लिए अपनी एकाग्रता को तेज करने के लिए इस मंत्र का जाप श्रेयस्कर हो सकता है.

ॐ सरस्वती नमस्तुभ्य वरादे कामरूपेणि,

विद्यारंभ्यम करिश्मयामि, सिधिर भगवत में सदा. यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी पर इस मंत्र और वंदना गीत से करें ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना, प्राप्त होगी उनकी कृपा

2- अज्ञानता पर ज्ञान का विजय अर्जित करने के लिए नीचे लिखे मंत्र का जाप 5 बार करना सिद्धीकारक साबित होता है.

शुक्लम ब्रह्मविचार, सार परमाधिया जगदव्यपीनम वीना पुष्टक,

धराइननेममेम दाम, जाद यापनधाराप्राहम,

हस्ते स्फाटिक मौलिका विधातेम,

परमासेन संस्थानिता वंदे ताम,

परमेशवर भगवतीम बुद्ध प्रदाम शारदाम।

3- परीक्षा शुरु होने से पहले माता सरस्वती का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे प्रश्न पत्र को अच्छी तरह समझने और हल करने की शक्ति में वृद्धि होती है.

'ॐ ऐम हरिम क्लेम महा सरस्वती देवया नमः'

4- कैरियर और शिक्षा में समान रूप से सफलता पाने के लिए इस मंत्र का जाप लाभदायी हो सकता है.  इस मंत्र को सरस्वती माँ की गायत्री मंत्र के रूप में देखा जाता है.

'ॐ वागीश्वर्यै विद्महे वाग्वादिन्यै धीमहि तन्नः सरस्वति प्रचोदयात'

5- ज्ञान के साथ समृद्धि में सफलता हासिल करने के लिए प्रातःकाल उठकर स्नान-ध्यान के पश्चात निम्नलिखित मंत्र का जाप किया जाता है.

ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम्कारी

वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा॥ यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2019: बसंत पंचमी का पर्व 10 फरवरी को, जानें क्यों इस दिन की जाती है सरस्वती पूजा

6-  इस मंत्र को जाप करने से विद्यार्थी की बुद्धि तीक्ष्ण होती है, जिससे परीक्षा के दिनों में किसी भी पाठ को आसानी से कण्ठस्थ करने में मदद मिलती है.

'ॐ ऐंग ह्रींग श्रीन्ग वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः'

यहां ध्यान देने की बात यह भी है कि कोई भी मंत्र आपके सीखने, कण्ठस्थ करने और लेखन शक्ति में वृद्धि करते हैं, महज मंत्र रटने या जपने से परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की जा सकती. इसके लिए विद्यार्थी को पूरे साल निष्ठा पूर्वक पढ़ाई करना भी जरूरी है.

Share Now

\