Bank Holiday February 2021: फरवरी में कुल 8 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

जनवरी खत्म होने की कगार पर, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उन दिनों की सूची की घोषणा की है जब फरवरी 2021 के महीने में बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा. इसलिए, यदि आगामी माह में बैंक शाखाओं में जाने की आपकी योजना है तो आपको पता होना चाहिए कि फरवरी में कम से कम 8 दिनों के लिए तीन ब्रैकेट्स के तहत बैंक बंद रहेंगे

बैंक हॉलिडे 2021 (Photo Credits: File Image)

जनवरी खत्म होने की कगार पर, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उन दिनों की सूची की घोषणा की है जब फरवरी 2021 के महीने में बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा. इसलिए, यदि आगामी माह में बैंक शाखाओं में जाने की आपकी योजना है तो आपको पता होना चाहिए कि फरवरी में कम से कम 8 दिनों के लिए तीन ब्रैकेट्स के तहत बैंक बंद रहेंगे-निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Negotiable Instruments Act) के तहत और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे (Real Time Gross Settlement Holiday) के तहत बैंक के अकाउन्ट्स क्लोसिंग चलेंगे.

अगर फरवरी में आपको कोई लेन देन करनी है तो इन्हें पहले ही कर लें या स्केड्यूल कर लें ताकि आगे जाकर आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसलिए हम आपके लिए ले आए हैं फरवरी के महीने में आनेवाले उन 8 बैंक हॉलिडे की लिस्ट. जिनके अनुसार आप अपने आगे की प्लानिंग सेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Bank Holidays in Year 2021: देखें साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

बता दें कि ऊपर दी गई छुट्टियां ज्यादातर क्षेत्र विशिष्ट हैं और ज्यादातर राज्य घोषित छुट्टियों पर आधारित हैं, हालांकि राजपत्रित छुट्टियों के लिए बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे. 27 फरवरी के अलावा 28 फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन रविवार है.

Share Now

\