Anti-Valentine’s Week 2021: लव फेस्टिवल के बाद अब मनायें एंटी वैलेंटाइन वीक, यहां देखें पूरी लिस्ट
लव फेस्टिवल के बाद अब मनायें एंटी वैलेंटाइन वीक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Anti-Valentine’s Week 2021: लव फेस्टिवल के बाद अब मनायें एंटी वैलेंटाइन वीक, देखें पूरी लिस्ट. जानें क्यों मनाते हैं. एंटी वैलेंटाइन वीक वैलेंटाइन वीक को दुनिया भर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक 7 से 14 फरवरी तक सेलिब्रट किया जाता है. वहीं एंटी वैलेंटाइन वीक 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाता है. इस विशेष सप्ताह को भी पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है. जानें क्यों, कौन और कैसे मनाते हैं इस पूरे सप्ताह को.
अकसर जब किसी को अपना पहला प्यार नहीं मिलता तो उसे प्यार के नाम से ही नफरत हो जाती है. उन्हें लगता है कि उन्होंने प्यार पाने के चक्कर में अपना सब कुछ खो दिया है और वे निराशा में डूब जाते हैं. एंटी वैलेंटाइन वीक ऐसे ही लोगों के लिए अस्तित्व में आया है, कि आपका पहला प्यार छूटा है, आपके पास पूरी जिंदगी पड़ी है. उसे खुशनुमा प्यार बनाएं, नफरत और नैराश्यता त्याग कर आगे बढें. एंटी वैलेंटाइन वीक का सप्ताह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरु होकर क्रमशः किक डे, फ्लर्टिंग डे, कंन्फेशन डे, परफ्यूम डे, मिसिंग डे और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे तक चलता है. आइए देखते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक के महत्वपूर्ण दिन और उनकी तिथियां. यह भी पढ़े: Anti-valentine’s Week 2021: वैलेंटाइन वीक से हो गए हैं बोर तो 15 से 21 फरवरी तक मनाएं एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?
15 फरवरी 2019- स्लैप डे
16 फरवरी 2019- किक डे
17 फरवरी 2019- परफ्यूम डे
18 फरवरी 2019- फ्लर्टिंग डे
19 फरवरी 2019- कंफेशन डे
20 फरवरी 2019- मिसिंग डे
21 फरवरी 2019- ब्रेकअप डे
यहां आपको बता दें कि एंटी वैलेंटाइन वीक को फन और एन्जॉयमेंट के लिए मनायें. ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि स्लैप डे पर आपको किसी को थप्पड़ जड़ना है तो ब्रेकअप डे के दिन रिश्ते तोड़ने हैं, बिना किसी दुविधा के इस सात दिन को भी महज मनोरंजन की दृष्टि से मनाएं. अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ इस सप्ताह को भी खूब एन्जॉय करें. आश्चर्य की बात यह है कि जिस तरह वैलेंटाइन वीक को मनाने वाले बहुतेरे हैं, उसी तरह एंटी वैलेंटाइन वीक के हर दिवस को मनाने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.