Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greeting के जरिए भेजें ये मैसेजेस और दें सभी को शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ, गृह प्रवेश, पूजा-पाठ, शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस तिथि की खासियत यही है कि इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त की आवश्कता नहीं होती है
Happy Akshaya Tritiya 2019: वैशाख महीने (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस तिथि को बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया की यह पावन तिथि 7 मई 2019 को पड़ रही है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन सोना खरीदना, जप, दान और स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन शुभ कर्म करने से अक्षय यानी कभी न खत्म होनेवाले पुण्य की प्राप्ति होती है.
अक्षय तृतीया के बेहद पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं (Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages) भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए ये शानदार मैसेजेस भेजकर अक्षय तृतीया की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: हिंदू धर्म में बताया गया है अक्षय तृतीया का खास महत्व, जानिए पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
2- सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.
3- हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन ,
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.
4- लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर को तरसे...
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह
5- इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.
6- कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.
7- दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो...
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ, गृह प्रवेश, पूजा-पाठ, शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस तिथि की खासियत यही है कि इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त की आवश्कता नहीं होती है, क्योंकि अक्षय तृतीया को सबसे पावन और मंगलकारी तिथि माना जाता है.