
Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान के पाक महीने का दूसरा अशरा चल रहा है. यह पाक महीना रमजान की शुरुआत से लेकर 10 दिनों तक के रोजों को पहला अशरा (बरकत या रहमत) के लिए होता हैं. वहीं 11 से 20वें रोजों को दूसरा अशरा (मगफिरत) कहा जाता है. चार दिन बाद, 21वें रोजे से अंतिम रोजे का तीसरा अशरा शुरू हो जाएगा, जिसे तीसरे अशरे (दोज़ख से आज़ादी) के नाम से जाना जाता है. इस महीने में तीनों अशरों का एक खास मकसद है. रमजान के दूसरे अशरे में आज 16वां रोजा है.
जानते हैं कि आज यानी 17 मार्च को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित अन्य शहरों में इफ्तार का समय क्या है और कल, यानी 18 मार्च को सहरी का समय कितने बजे होगा. यह भी पढ़े: Ramdan 2025: रमजान के पाक महीने की आज से हुई शुरुआत, दिल्ली, मुंबई सहित इन शहरों के बाजारों में रौनक बढ़ी; देखें VIDEOS
दरअसल, रमजान के पाक महीने में लोग सुबह से शाम तक भूखे रहते हैं, लेकिन रोजे के दौरान रोजेदार को नमाज और इबादत करने से कई गुना अधिक सवाब मिलता है। रमजान के महीने में सही समय पर इफ्तार और सहरी करना भी कुरान में फरमाया गया है.
1 मार्च से शुरू हैं रमजान का पाक महीने
रमजान के इस पाक महीने की शुरुआत 1 मार्च से चांददिखने के बाद से हुई थी. चांद दिखने के एक दिन बाद 2 मार्च से पूरे भारत में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख रहे हैं. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि यदि 29 मार्च को ईद का चांददिखता है, तो 30 मार्च को नमाज पढ़ी जाएगी. अगर चाँद 30 मार्च को दिखाई देता है, तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी