February 22, 2021 Horoscope: जानें कैसा रहेगा आज का दिन, किस राशि की चमकेगी किस्मत

22 फरवरी 2021 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है सोमवार यानि आज का राशिफल. मेष-आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. सेहत बिगड़ सकती है. वृषभ- आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. मिथुन-आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : File Photo)

22 फरवरी 2021 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है सोमवार यानि आज का राशिफल-

मेष-आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. सेहत बिगड़ सकती है और खर्च भी बढ़ेगा. कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें.

शुभ रंग- बैगनी

शुभ उपाय- किसी असहाय को हलवा-पूड़ी खिलाएं.

वृषभ- आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. बॉस से विवाद होगा. बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. तबियत का विशेष ध्यान रखें.

शुभ रंग-सफेद

शुभ उपाय- नहाने के पानी में पीला फूल डालकर नहाएं.

मिथुन-आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे. सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी. किसी से ना उलझें.

शुभ रंग-नीला

शुभ उपाय- लक्ष्मी मंदिर में लाल फूलों की माला चढ़ाएं.

कर्क- आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, वाणी पर काबू रखें और सेहत संभालें. दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

शुभ रंग- हरा

शुभ उपाय- घर में किसी बुजुर्ग महिला को कोई गिफ्ट दें.

सिंह- आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है, तनाव दूर होगा.परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते है.

शुभ रंग-क्रीम

शुभ उपाय- गुड़ खाकर घर से निकलें.

कन्या- आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. गाड़ी संभालकर चलाएं.

शुभ रंग-पर्पल

शुभ उपाय- तुलसी के पौधे की पूजा करें.

तुला-आज आपको धन लाभ होगा, नौकरी में तरक्की मिलेगी. हर काम बिना रुकावट के पूरे होंगे. परिवार से मनमुटाव हो सकता है.

शुभ रंग-लाल

शुभ उपाय- छोटी बच्ची को खीर खिलाएं.

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है. लेकिन आज नया काम शुरू ना करें. विरोधी नुकसान पहुंचाएंगे, वाणी पर संयम रखें.

शुभ रंग-भूरा

शुभ उपाय- पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें.

धनु- आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है, नौकरीपेशा को लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.

शुभ रंग-ग्रे

शुभ उपाय- बताशे का प्रसाद बांटें.

मकर- आज आपको नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, खर्च बढ़ेगा. किसी करीबी से वाद-विवाद हो सकता है, यात्रा में रुकावट आएगी. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

शुभ रंग-पर्पल

शुभ उपाय- मां दुर्गा को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें.

कुंभ- आज आपका मां के साथ मतभेद होगा, सेहत बिगड़ेगी, ज्यादा भावुक रहेंगे. जमीन-जायदाद के पेपर्स बनवाते समय सावधानी बरतें. बॉस से विवाद हो सकता है.

शुभ रंग-भगवा

शुभ उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं.

मीन- आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है. माता-पिता की कोई भी बात ना टालें.

शुभ रंग-सफेद

शुभ उपाय- पर्स में सफेद फूल रखें.

Share Now

\