Miss India 2019 Suman Rao: ब्यूटी क्वीन मिस इंडिया सुमन राव के बारे में वो 5 बातें जो आप नहीं जानते होंगे! देखें वीडियो

जैसे मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का ताज जीतकर भारत को गौरवान्वित किया, वैसे ही सुमन राव इस साल पूरी दुनिया के सामने भारत को रिप्रेसेन्ट करने के लिए तैयार हैं. 14 दिसंबर 2019 को यूनाइटेड किंगडम के ExCeL लंदन में होने वाली प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2019 में सुमन भारत को रिप्रेसेन्ट करने वाली हैं.

सुमन राव (Photo Credits: Twitter)

Miss India 2019 Suman Rao: जैसे मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने मिस वर्ल्ड 2017 का ताज जीतकर भारत को गौरवान्वित किया, वैसे ही सुमन राव (Suman Rao) इस साल पूरी दुनिया के सामने भारत को रिप्रेसेन्ट करने के लिए तैयार हैं. 14 दिसंबर 2019 को यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom ) के ExCeL लंदन में होने वाले प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2019 इवेंट में सुमन भारत को रिप्रेसेन्ट करने वाली हैं. सभी भारतीओं को सुमन राव से बहुत उम्मीदें हैं. 20 वर्षीय मॉडल जो पहले मिस राजस्थान रह चुकी हैं, उन्होंने 11 दिसंबर की रात मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया. ये खबर जब लोगों पता चली तो वो अपने आपको रोक नहीं पाए और भारत के सभी कोने से लोग सुमन राव को शुभकामनाएं देने लगे.

सुमन राव की ताजपोशी पिछले साल तमिलनाडु से विजेता रही अनुकृति वास (Anukreethy Vas ) ने की. बहुत से लोग हैं जो अब भी ब्यूटी क्वीन मिस इंडिया सुमन राव के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं. इंटरनेट पर उनकी खूबसूरत तस्वीरों के अलावा, उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. आइए मिस वर्ल्ड इंडिया सुमन राव के बारे में पांच ऐसी बातें जो आप शायद ही जानते होंगे.

सुमन राव का जन्म 23 नवंबर 1998 को राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित औदना गांव में हुआ था.

2018 में उन्होंने मिस नवी मुंबई प्रतियोगिता में 1 रनर-अप का ताज जीता था.

उनका बचपन नई मुंबई में बीता और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महात्मा स्कूल ऑफ एकेडमिक्स एंड स्पोर्ट्स में की, वह वर्तमान में मुंबई विश्वविद्यालय से एकाउंटेंसी कोर्स कर रही हैं.

सुमन राव एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं.

सुमन राव अपने समुदाय की वंचित महिलाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रिंसेस दीयाकुमारी फाउंडेशन के साथ जुड़ीं हैं.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: सुमन राव बनी फेमिना मिस इंडिया 2019 की विनर, ये रही इस सुंदरी की हाइट, शिक्षा और फोटोज समेत पूरी प्रोफाइल

हमारे मेल डोमिनेटेड समाज में मौजूद जेंडर बायस्ड विषय पर सुमन राव बहुत ही स्ट्रांग ओपिनियन रखती हैं, एक प्रतियोगिता के दौरान राव ने लैंगिक असमानता और दुनिया में हमारे सामने आने वाली रूढ़ियों (Stereotypes ) के बारे में बात की, उन्होंने उसने कहा, "मैं एक ऐसे समुदाय से आती हूं जहां लैंगिक असमानता और अन्य रूढ़ियां अभी भी अस्तित्व में हैं, इसलिए जब मैंने अपने सामने दो प्राथमिक विकल्प देखे, या तो उन स्थितियों को स्वीकार करना जो अस्तित्व में थीं या उन्हें बदलने की जिम्मेदारी लेना और मैंने बदलने वाला चुना. "

Share Now

\