Dry Day list 2019: अगले साल इन तारीख पर होंगे ड्राई डे, देखें पूरी लिस्ट

कुछ ही दिनों में साल 2018 ख़त्म हो जाएगा और 2019 की शुरुआत हो जाएगी. आनेवाले साल कई ऐसे दिन हैं, जिस दिन ड्राई डे (Dry day) होगा. इस दिन हर जगह शराब की दुकानें बंद रहेंगी...

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit: फाइल फोटो)

कुछ ही दिनों में साल 2018 ख़त्म हो जाएगा और 2019 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल के आने से पहले ही लोग नए- नए रिसोल्यूशन बनाते हैं, कोई घूमने जाना चाहता है, तो कोई स्लिम होना चाहता है, तो कोई जमकर पार्टी करना चाहता है. लेकिन सबके पार्टी के प्लान पर पानी तब फिर जाता है जब शराब बंदी हो जाती है. अक्सर देखा गया है कि न्यू इयर और त्योहारों पर लोग बहुत ज्यादा पीकर तमाशा करते हैं. होश न होने के कारण कई हादसे भी हो जाते हैं, इसलिए सरकार कुछ खास मौकों और त्योहारों पर शराब बंदी कर देती है.

आनेवाले साल में कई ऐसे दिन हैं, जिस दिन ड्राई डे (Dry day) होगा. इस दिन हर जगह शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दिन को नो अल्कोहल डे (No Alcohol Day) भी कहते हैं. अगर आप सेलिब्रेशन और पार्टी में खलल नहीं चाहते, तो इन डेट्स के अनुसार अपना अल्कोहल स्टॉक पहले ही घर ले आएं. आइए आपको बताते हैं अगले साल किस- किस दिन ड्राई डे है.

दिनांक दिन
26 जनवरी गुरु रविदास जयंती (दिल्ली) और गणतंत्र दिवस
30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)
10 फरवरी स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
4 मार्च महा शिवरात्री
20 मार्च  होली
4 मार्च छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र)
14 अप्रैल राम नवमी
17 अप्रैल महावीर जयंती
19 अप्रैल गुड फ्राइडे
12 मई बुद्ध पूर्णिमा
4 जून-5 जून- ईद-उल-फ़ितर कोई ड्राई डे नहीं है.
11 अगस्त  ईद
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
24 अगस्त जन्माष्टमी
28 सितंबर मुहर्रम
2 अक्टूबर गांधी जयंती
8 अक्टूबर दशहरा
13 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती
27 अक्टूबर दिवाली
9-10 नवंबर ईद-उल-मिलाद
23 नवंबर  गुरु नानक जंयती
24 नवंबर  गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस

आपको बता दें कि इस लिस्ट के अनुसार तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. साथ ही कई शहरों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती है और उसके आधार पर भी नो अल्कोहल डे रहता है.

Share Now

\