स्वप्न शास्त्र: अगर आपको आते हैं ऐसे सपने तो समझ लीजिए कि आप रातों-रात बनने वाले हैं धनवान

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक विशेष अर्थ होता है, हर सपने में भविष्य का एक संकेत छिपा होता है. सपनों के माध्यम से भविष्य की कुछ सच्चाइयों को जाना जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सपने क्यों आते हैं? क्या हमारे सपनों (Dreams) का हमारे जीवन से कोई गहरा अर्थ होता है? क्या सपने आनेवाली किसी सच्चाई का संकेत देते हैं या अतीत पर कोई नई रोशनी डालते हैं? स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का एक विशेष अर्थ होता है. हर सपने में भविष्य का एक संकेत (Dream Indicates about Future) छिपा होता है. सपनों के माध्यम से भविष्य की कुछ सच्चाइयों को जाना जा सकता है. स्वप्न शास्त्र हमें बताता है कि हर सपने के पीछे कुछ संकेत होते ही हैं, इसीलिए वास्तुशास्त्री भी देखे हुए सपनों को नजरंदाज नहीं करने की सलाह देते हैं. स्वप्न शास्त्र हमें बताता है कि कुछ सपने ऐसे होते हैं जो भविष्य में होने वाले धन लाभ के संकेत समय से पूर्व ही दे देते हैं. ये संकेत भी बड़े रोचक और रहस्यपूर्ण लगते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही सपनों की बात करेंगे...

महंगे धातुओं के सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में हमें कुछ आभूषण देखने को मिलते हैं तो कयास लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में हमें कहीं न कहीं से किसी न किसी रूप में भारी तादाद में धन की प्राप्ति होनेवाली है. अगर सपने में हमें जमीन के भीतर गड़े सोने अथवा चांदी जैसे महंगे धातु दिखें तो कहा जा सकता है कि यह किसी बड़े लाभ के मिलने का संकेत हो सकता है.

कपास के सपने देखना

अगर सपने में खेतों में कपास की लहलहाती फसलें दिख जाएं तो इस बात के लिए तैयार रहिये कि बहुत जल्दी आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है, यह धन अथवा प्रॉपर्टी के रूप में हो सकती है. यानी आपके ऊपर छाये अर्थ संकट के बादल सब छंटने ही वाले हैं.

सपने में बैंक के चेक प्राप्त करना

अगर आप सपने में देखते हैं कि कोई व्यक्ति आपको चेक में छोटी या बड़ी रकम भरकर दे रहा है तो इसका यह अर्थ भी हो सकता है, कि शीघ्र ही आपको धन की प्राप्ति होनेवाली है. यह धन आपकी कमाई का भी हो सकता है अथवा बिना किसी उम्मीद वाली प्रॉपर्टी की प्राप्ति से भी हो सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने इस बात के स्पष्ट संकेत हो सकते हैं कि निकट भविष्य में आपके भाग्य में धन अथवा संपत्ति के मिलने के योग बन रहे हैं.

सपने में मांस का दिखना

यूं तो शाकाहारी लोगों के लिए इस तरह के सपने उनके मन में घृणा पैदा कर सकते हैं, इसलिए वे इस तरह के सपने देखना कभी पसंद नहीं करेंगे, लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि सपने में मांस देखेने से उनके जीवन कभी भी आकस्मिक धन का आगमन हो सकता है तो जरूर हर कोई ऐसा सपना देखना चाहेगा.

सपने में जलती हुई माचिस की तीली देखना

अक्सर लोग आग का सपना देखकर भयभीत हो जाते हैं, लेकिन यहां स्वप्न शास्त्र का मानना है कि अगर आप स्वप्न में माचिस जला रहे हैं अथवा किसी दूसरे को ऐसा करते हुए देखते हैं तो इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको कहीं से भारी मात्रा में अचानक धन की प्राप्ति होने वाली है. यह भी पढ़ें: सपने में ये चीज देखना नहीं होता शुभ, ऐसे दिखा तो मिलेगी अच्छी खबर

खाने वाले पके फल के सपने

अगर आप सपने में किसी भी किस्म का पका हुआ फल खा रहे हैं अथवा पके हुए फल देख रहे हैं, तो इसे शुभता का प्रतीक मानिये और अगर यह फल आप किसी फल के बगीचे में देख रहे हैं तो यह मानकर चलिये कि निकट भविष्य में आपको भारी तादात में धन की प्राप्ति होने वाली है. यही नहीं अगर आप सपने में खेत में पके हुए गेहूं के पीले लहलहाते फसल देखते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपको छप्पर फाड़कर धन की प्राप्ति होनेवाली है.

मिट्टी के बर्तनों के सपने देखना

अगर किसी रात आप सपने में मिट्टी के बर्तन बनते हुए देखें, तो मान लीजिये कि किसी मंगल घड़ी में आपको संपत्ति प्राप्त होने वाली है और अगर सपने में किसी कुम्हार को मिट्टी के बर्तन बनाते देख लेते हैं, तो शीघ्र ही आपके हाथ कोई बड़ा खजाना लगने वाला है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.      

Share Now

संबंधित खबरें

\