Diwali 2019: दिवाली पर भूलकर भी न करें ऐसी गलती, जानें ये त्योहार मनाने का सबसे सही तरीका

दिवाली का त्योहार मनाने के उत्साह में हम सतर्क रहना भूल जाते हैं. दिवाली सताकर रहकर दिवाली मनाना चाहिए ताकि बच्चे और बड़े बूढ़े सुरक्षित रहें. दिवाली के दौरान कुछ चीजें ऐसी हैं जो दुर्घटनाओं से बचने के लिए करनी चाहिए.

फाइल फोटो ( Photo Credit: Pixabay )

Diwali 2019: दिवाली (Diwali 2019) का त्योहार मनाने के उत्साह में हम सतर्क रहना भूल जाते हैं. दिवाली सतर्क रहकर मनाना चाहिए ताकि बच्चे और बड़े बूढ़े सुरक्षित रहें. दिवाली के दौरान कुछ चीजें ऐसी हैं जो दुर्घटनाओं से बचने के लिए करनी चाहिए. दिवाली पर पटाखे फोड़ना बच्चों और बड़ों सभी को अच्छा लगता है. इस दौरान हमें कई बातों का ध्यान देना होगा. दिवाली पर जितना हो सकते कम और छोटे पटाखे जलाने चाहिए ताकि केमिकल और नॉइज़ पॉल्यूशन कम फैले. नॉइज़ पॉल्यूशन का बुरा प्रभाव बुजुर्गों पर पड़ता है, उनके दिमाग पर गलत प्रभाव पड़ता है. इसलिए दिवाली पर एक्साइटमेंट में आप न खोएं और समझदारी से अपनी दिवाली को बेहतरीन बनाएं.

आज हम आपको दिवाली पर कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिन्हें आपको दिवाली के दौरान फॉलो करना जरुरी है, इन रूल्स को फ़ॉलो कर आप अपनी और अपने परिवार की दिवाली को शुभ और खुशहाल बना सकते हैं, नहीं तो आप या आपका परिवार किसी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है. आइए आपको बताते हैं दिवाली पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

यह भी पढ़ें: Diwali 2019: दिवाली पर पटाखे जलाते समय अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां

क्या करें:

क्या न करें:

अन्य सामान्य निर्देश:

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए सेफ्टी मेजर्स आप इस दिवाली जरुर फ़ॉलो करेंगे. हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को शुभ और हैप्पी दिवाली.

Share Now

\