Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदारी जरूर करें! लेकिन क्या खरीदना है, इस पर भी ध्यान दें! इन वस्तुओं की खरीदारी आपको संकट में डाल सकती है!

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन कीमती धातुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस दिन लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी करते हैं. कोई सोने चांदी के सिक्के खरीदता है तो कोई आभूषण. बहुत से लोग इस दिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कारें, पीतल, तांबे आदि के बर्तन भी खरीदते हैं.

धनतेरस 2021 (Photo Credits : File Photo)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन कीमती धातुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस दिन लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी करते हैं. कोई सोने चांदी के सिक्के खरीदता है तो कोई आभूषण. बहुत से लोग इस दिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कारें, पीतल, तांबे आदि के बर्तन भी खरीदते हैं. मान्यताओं के अनुसार इन वस्तुओं की खरीदारी करने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. वहीं इस दिन जानें अनजानें कुछ लोग ऐसी भी वस्तुएं खरीद लेते हैं, जो उल्टा परिणाम दे सकती हैं. मान्यता है कि कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से घर में दरिद्रता अथवा अन्य तरह के संकट आने की संभावनाएं रहती हैं, आइये जानें धन त्रयोदशी के दिन किन वस्तुओं की खरीदारी से बचना चाहिए.

लोहे की वस्तुएं

अकसर धनतेरस के दिन खरीदारी के चक्कर में लोग लोहे की कड़ाही, तवे आदि किचने की चीजें भी खरीद लेते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार लोहे का संबंध शनि से होता है. धनतेरस के दिन लोहे की कोई भी वस्तु खरीदने से परहेज रखना चाहिए, ऐसा करके आप किसी बड़ी मुसीबत को न्योता दे सकते हैं. यह भी पढ़ें : Govatsa Dwadashi 2022: सुख, समृद्धि और पुत्र प्राप्ति के लिए इस दिन होती है गाय बछड़े की पूजा! जानें इस पर्व का महत्व, मुहूर्त एवं पूजा विधि!

चीनी मिट्टी के बर्तन इत्यादि

दीवाली के डेकोरेशन को ध्यान में रखकर बहुत से लोग धनतेरस के दिन चीनी मिट्टी के बर्तन, गमले, शोपीस वगैरह खरीद लेते हैं. चूंकि ये कभी भी टूट-फूट सकते हैं, और जिन वस्तुओं में स्थायित्व नहीं हों, उन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से बचना चाहिए, ये वस्तुएं घर में अशुभता ला सकती हैं.

एल्युमिनियम के बर्तन आदि वस्तुएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार एल्युमिनियम का संबंध राहु से माना जाता है, और वास्तु शास्त्र में स्पष्ट वर्णित है कि राहु से जुड़ी वस्तुएं घर में अशुभता, अशांति, नकारात्मकता एवं दरिद्रता आदि लेकर आती हैं. ऐसी वस्तुएं आपके लिए कभी भी शुभ नहीं साबित होती, इसलिए इसे खरीदने या इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

धारदार वस्तुएं

धन तेरस के दिन लोहा खरीदना तो वर्जित है ही, लेकिन अगर आप किसी अन्य धातु की कोई नुकीली वस्तु मसलन कैंची, चाकू, कांटे वाले चम्मच, हंसिया, कद्दूकस, सुई, ग्राइंडर आदि वस्तुएं धनतेरस के दिन खरीदते हैं तो इससे घर में अशांति बसती है, और जहां अशांति होती है, वहां लक्ष्मी नहीं आती.

प्लास्टिक अथवा रबड़ की वस्तुएं

प्लास्टिक से बनी वस्तुएं केवल पर्यावरण के लिए ही हानिकारक नहीं होती, बल्कि घर में बरकत एवं शुभता आदि का भी अभाव रहता है. ऐसी स्थिति में प्लास्टिक से बनी चीजें धनतेरस पर खरीदने से बचना चाहिए.

कांच के बर्तन

एल्युमीनियम की तरह कांच का भी संबंध राहु से माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन कांच के गिलास, प्लेट या खिलौने आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो या तो इसे पहले खरीद लें या धनतेरस के बाद खरीदें, क्योंकि बहुत से लोग दीपावली के अवसर पर कांच के बर्तन अपने मित्र-परिजनों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं.

Share Now

\