Deepawali Gifts 2022: दीपावली पर अपनों को क्या दें उपहार, कि वे कह उठें वाह शानदार! कुछ आयडिया यहां से भी ले सकते हैं!
किसी भी पर्व का एक विशेष पहलू होता है, अपने प्रियजनों को उपहार देकर पर्व की खुशियों का आदान-प्रदान करना. जहां तक दीपावली की बात है तो रोशनी के इस पर्व पर अपने प्रियजनों के साथ उपहारों का साझा करके आप भी त्यौहार की खुशियों को शेयर कर सकते हैं.
Deepawali Gifts 2022: किसी भी पर्व का एक विशेष पहलू होता है, अपने प्रियजनों को उपहार देकर पर्व की खुशियों का आदान-प्रदान करना. जहां तक दीपावली की बात है तो रोशनी के इस पर्व पर अपने प्रियजनों के साथ उपहारों का साझा करके आप भी त्यौहार की खुशियों को शेयर कर सकते हैं. चूंकि इन दिनों ऑन लाइन शॉपिंग का काफी चलन है, इसलिए किसे क्या उपहार देना चाहिए, इसका सेलेक्शन आप आसानी से कर सकते हैं, आपकी मदद के लिए यहां कुछ आयडिया दिये जा रहे हैं.
पूजा की वस्तुएं
धार्मिक पर्व पर इन दिनों पूजा से रिलेटेड आरती की थाली, पीतल के डिजाइनदार दीपक, प्रतिमा इत्यादि खूबसूरत वस्तुएं बाजार में बहुतेरी उपलब्ध हैं. इनकी उपयोगिता भी खूब है. वैरायटी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग आपकी मदद कर सकती हैं, ये वस्तुएं आपके बजट के अनुरूप भी हो सकती हैं. यह भी पढ़ें : Dhanteras 2022: कब मनायें धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर को? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य! इस दिन क्यों जरूरी है यम को दीप-दान करना?
डेकेरेटिव बाक्स
दीपावली पर्व पर बाजार में खूबसूरत पैक में चॉकलेट, केक, खजूर, ड्राई फ्रूट्स इत्यादि आसानी से मिल जाते हैं. आप इसमें अपनी पसंद और क्षमता के अनुरूप वस्तुओं से पैक बॉक्स तैयार करवाकर अपने परिजनों को भेंट कर सकते हैं. चूंकि आप खुशियां शेयर करने के लिए ये उपहार दे रहे हैं, तो इस बात की तस्दीक जरूर कर लें कि पैक में जो वस्तुएं हैं, वे फ्रेश हैं या नहीं.
परफ्यूम अथवा डियो
परफ्यूम ऐसी वस्तु है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. युवाओं की तो यह खास और आवश्यक वस्तुओं में शुमार है. इसमें खास बात यह है कि यह हर कीमत में उपलब्ध है. 2 सौ से लेकर 2 हजार तक की अच्छी से अच्छी परफ्यूम अथवा डियो आप उपहार में दे सकते हैं.
खुशबूदार एवं आकर्षक मोमबत्तियां
दीपावली की खूबसूरत वस्तुओं में एक नाम मोमबत्ती भी है. आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनों वाली खुशबूदार मोमबत्तियां उपलब्ध हैं. आप अपनी सामर्थ्य के अनुरूप मोमबत्ती का चुनाव कर उसे अच्छे से पैक करवा के अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन शॉपिंग करके भी खूबसूरत मोमबत्तियां खरीद सकते हैं.
घरेलू एवं उपयोगी सामान
अगर आपका बजट 5 सौ रुपये से ज्यादा का है, तो कुछ घरेलू उपयोग की वस्तुएं मिक्सी, हीटर, टी-पॉट, पंखा, कूलर आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये बेहद काम की चीजें होने के कारण उपहार प्राप्त करने वाला खुश हो जायेगा. ज्यादा संख्या में लेने पर आपको अच्छी छूट मिल सकती है.
मिठाई पैक
दीपावली पर मिठाइयों का गिफ्ट लेना-देना पुरानी परंपरा है. बाद में इसकी जगह चॉकलेट एवं विभिन्न वस्तुओं ने ले लिया था, लेकिन इन दिनों बाजार में एक से बढ़कर एक मिठाईयों के आने से लोगों का रुझान एक बार फिर मिठाइयों में होने लगा है. विभिन्न पौष्टिक वस्तुओं से भरपूर मिठाइयां तथा शुगर के मरीजों के लिए शुगर रहित मिठाइयां भी उपलब्ध होने से इसकी मांग भी बढ़ रही है,
क्रॉकरी सेट
क्राकरी ऐसी वस्तु है, जिसका उपयोग हर घरों में होता है. इसलिए दीपावली गिफ्ट के लिए इसका चुनाव भी किया जा सकता है. क्रॉकरी अपने ब्रांड के अनुरूप महंगे से महंगे कीमत में उपलब्ध है, और विभिन्न डिजाइनों तथा प्रिंट में उपलब्ध है. ज्यादा संख्या में लेने पर कुछ कीमत में कुछ रियायत भी मिलता है.