Christmas 2018 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस पर 500 से भी कम में खरीदें ये आकर्षक गिफ्ट्स, उपहार देकर लाएं दूसरों के चेहरे पर मुस्कान

क्रिसमस के अवसर पर ज्यादातर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं और इस मौके पर हर कोई यह सोचता है कि सांता आकर उन्हें कोई प्यारा सा तोहफा दे जाए और उनके इस पर्व को खास बना दे.

क्रिसमस 2018 गिफ्ट आइडियाज़ (Photo Credits: Instagram & Pixabay)

Christmas 2018 Secret Santa Gift Under 500: क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर ज्यादातर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट (Gift) देना पसंद करते हैं और इस मौके पर हर कोई यह सोचता है कि सांता (Santa) आकर उन्हें कोई प्यारा सा तोहफा दे जाए और उनके इस पर्व को खास बना दे. यही वजह है कि कई लोग क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सांता (Secret Santa) बनकर चुपके से अपने दोस्तों और करीबियों के पास गिफ्ट रखकर चले जाते हैं. इस बार अगर आप भी सीक्रेट सांता बनकर लोगों को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं. लेकिन बजट और गिफ्ट को लेकर आप कंफ्यूज्ड हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्रिसमस के मौके पर आप गिफ्ट देकर अपनों और दोस्तों को चेहरे पर मुस्कान ला सकें. इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन्स, जिन्हें आप 500 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

1- लिपस्टिक

अगर आपकी कोई महिला दोस्त लिपस्टिक की शौकीन है तो आप उसे लिपस्टिक गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या फिर किसी कॉस्मेटिक शॉप से भी खरीद सकते हैं. खास बात तो यह है कि यह आपकी तय बजट में भी आ जाएगा और इस गिफ्ट को देखकर आपकी दोस्त भी खुश हो जाएगी. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: क्रिसमस से जुड़े इन अजीबो-गरीब रिवाजों को जानकर चकरा जाएगा आप सिर

2- एक्सेसरीज

अगर आपकी किसी फ्रेंड को एक्सेसरीज और स्टाइलिश इयररिग्ंस का बेहद शौक है तो इस क्रिसमस आप सीक्रेट सांता बनकर उसे यह तोहफा दे सकते हैं. नेकलेस और इयररिंग्स की शॉपिंग आप ऑनलाइन या फिर किसी शॉप से कर सकते हैं और वो भी 500 रुपये से भी कम दाम में.

3- सनग्लासेज़

अगर आप 500 से कम कीमत पर कोई गिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो सनग्लासेज़ एक अच्छा ऑप्शन है. कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर स्टाइलिश सनग्लासेज़ आपके बजट के मुताबिक उपलब्ध हैं. बस वहां से खरीद लीजिए और अपने दोस्त को गिफ्ट कर दीजिए.

4- पार्टी क्लच

आप अपनी किसी महिला दोस्त को सीक्रेट सांता बनकर पार्टी क्लच भी गिफ्ट कर सकते हैं. खूबसूरत डिजाइन्स के क्लच आप 500 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए करें जमकर शॉपिंग, इन फेमस जगहों पर मिलेगा आपकी पसंद का हर सामान

5- चॉकलेट्स

बहुत लोगों को चॉकलेट पसंद है. अगर आप सीक्रेट सांता बने हैं और गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज्ड हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन चॉकलेट हो सकता है. 500 से भी कम के रेंज में आप चॉकलेट अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं.

6- शेविंग किट

अपने किसी पुरुष मित्र को आप इस क्रिसमस शेविंग किट भी तोहफे में दे सकते हैं. ऑनलाइन या फिर बाजार में से आप अपने बजट के अनुसार यह किट खरीद सकते हैं.

7- सुगंधित कैंडल्स

इस क्रिसमस आप अपने दोस्तों को सुगंधित कैंडल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में आप आसानी से 500 रुपये से कम दाम में सुगंधित और आकर्षक डिजाइन्स के कैंडल्स खरीद सकते हैं.

8- नॉवेल्स

अगर आपके दोस्त को नॉवेल्स पढ़ने का शौक है तो आप उसे क्रिसमस के मौके पर कोई अच्छी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं. अपने बजट में आप यह तोहफा खरीद सकते हैं और उसे गिफ्ट करके अपने दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें इससे जुड़ी ऐतिहासिक मान्यताएं

9- फूलों का गुलदस्ता

अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने दोस्त को इस क्रिसमस पर क्या गिफ्ट करें तो ऐसे में आप फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सकते हैं. किसी फ्लोरिस्ट शॉप से आप 500 रुपये तक बहुत ही सुंदर सा गुलदस्ता खरीद सकते हैं.

10- सेल्फी स्टिक

अगर आपका कोई फ्रेंड हर छोटे-बड़े मौके पर सेल्फी लेना नहीं भूलता तो ऐसे में आप उसे इस क्रिसमस सेल्फी स्टिक गिफ्ट कर सकते है. खास बात तो यह है कि यह तोहफा आपके सेल्फी लवर फ्रेंड को बेहद पसंद भी आएगा और आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

Share Now

\