
कोई कितना भी बिजी क्यों न हो जब बात सेक्स की आती है, तो पूरा ध्यान उसपर ही आकर्षित हो जाता है. आए दिन वैज्ञानिक सेक्स से जुड़े अजीबो गरीब शोध करते रहते हैं. दुनियाभर में एक्सपीरियंस्ड शोधकर्ताओं ने सेक्स पर ऐसे विचित्र शोध किए हैं जिनके बारे में पढ़कर आपको यकीन नहीं होगा.
अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (New York University) और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी(Cornell University)के शोधकर्ताओं के मुताबिक कैजुअल सेक्स यानी अचानक से हुआ सेक्स इंसान के अंदर मौजूद उत्कंठा, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है.
शिकागो के स्मेल ऐंड टेस्ट ट्रीटमेंट ऐंड रिसर्च फाउंडेशन(SMELL & TASTE TREATMENT AND RESEARCH FOUNDATION)ने एक अजीब खोज की है, जिसके मुताबिक पंपकिन(Pumpkin)यानी कद्दू की महक पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खून के बहाव को बढ़ा देती है. इसलिए जो पुरुष सेक्स के दौरान इरेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें रोजाना खाने में कद्दू को शामिल कर लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में सेक्स को कैसे बनाएं और हॉट, जानिये ये पांच तरीके
एक रिसर्च के मुताबिक जिस पुरुष का प्राइवेट पार्ट जितना लंबा होता है, उसकी पत्नी द्वारा उसे धोखा देने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. हाल ही मे�टाइल">लाइफस्टाइल