अपना सेक्शुअल स्टेमिना बढ़ाने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित खानपान-और वर्क प्रेशर का सीधा असर सेक्स लाइफ पर पड़ रहा है. ज्यादा काम और वक्त की कमी की वजह से लोग अपने आप पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से पार्टनर से रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. समय के साथ शरीर में कई बदलाव होने लगते है, साथ ही सेक्स पावर में भी बदलाव आता है.
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित खानपान-और वर्क प्रेशर का सीधा असर सेक्स लाइफ पर पड़ रहा है. ज्यादा काम और वक्त की कमी के कारण अपने आप पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से पार्टनर से रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. समय के साथ शरीर में कई बदलाव होने लगते है, साथ ही सेक्स पावर में भी बदलाव आता है. पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में कई बार योनी का शुष्क होना जैसी परेशानियां हो सकती है, जिसकी वजह से सेक्स लाइफ पर असर पड़ सकता है. सेक्स लाइफ खराब होने की वजह से पार्टनर को संतुष्ट न कर पाने की वजह से आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. अगर आप और आपका पार्टनर शारीरिक तौर पर फिट हैं उसके बाद भी बिस्तर पर एक दूसरे को सुख नहीं दे पा रहे हैं तो आपको अपनी सेक्स पावर बढ़ाने की जरुरत है. आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है और न ही डॉक्टर के पास जाने की जरुरत है. इन ड्रिंक्स को पीकर अच्छी सेक्स लाइफ एंजॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जो महिलाएं सेक्स में खोती जा रही हैं इन्ट्रेस्ट, इन पोषक तत्वों से बढ़ाएं अपनी कामुकता
तरबूज का जूस: तरबूज में एल-सिट्रूलिन पाया जाता है, जो सेक्स पावर बढ़ाने में मदद करता है. तरबूज का जूस जननांगों में ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाता है, जिसकी वजह से नपुंसकता घटती है.
सेब का जूस: सेब बहुत ही अद्भुत फल है, इसे ,खाने से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं. सेब सेक्स पावर बढ़ाने के लिए जाना जाता है क्योंकि उसमें क्युरिसेटिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. सेब का जूस पीने से आप अपने साथी के साथ बिस्तर में ज्यादा समय बिता पाएंगे.
चुकंदर का जूस: चुकंदर में अन्य सब्जियों के मुकाबले 20 गुना ज्यादा नाइट्रेट पाया जाता है. साथ ही इसमें बोरॉन मिनरल का रिच सोर्स होता है. बोरॉन सेक्स हॉर्मोन्स बनाने में मदद करता है. इसक जूस पीने से ब्लड सर्क्युलेशन भी बढ़ता है और स्टैमिना बढ़ाने में भी मदद करता है.
दूध: हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए यह सुझाव दिया जाता है कि दूध जरूर पीना चाहिए. शादी की पहली रात भी दूल्हा दुल्हन को दूध दिया जाता है. क्योंकि इसमें मौजूद फैट शरीर को ऐक्टिव करता है ताकि वह पहली रात अच्छा परफोर्मेंस दे सके.
यह भी पढ़ें: जानें क्या होता है ऑर्गेज्म, सेक्स के दौरान चरम सुख पाने से महिलाओं को होते हैं ये कमाल के फायदे
केले का शेक: केला आपकी सेक्स पावर बढ़ाने में मदद करता है. क्योंकि केले में ब्रोमेलिन नाम का एन्ज़ाइम होता है. केले में कई अतिरिक्त विटामिन और खनिज होते है जो बहुत सारा सेक्स पावर और साथ ही सेक्स- हॉर्मोन बनाने में भी मदद करते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.