Beggar In Dream: सपने में भिखारी को देखना, शुभ है या अशुभ? जानें स्वप्न शास्त्र के चौंकानेवाले तर्क!

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम सोते हुए सपने में जो कुछ भी देखते हैं, उनके पीछे कोई ना कोई संकेत छिपा होता है, जिसका हमारे जीवन से गहरा ताल्लुक होता है. कुछ सपने हमारे आने वाले अच्छे दिन के प्रतीक स्वरूप होते हैं, कुछ चेतावनी का संकेत देते हैं अथवा अशुभ अथवा नकारात्मकता को दर्शाते हैं.

सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम सोते हुए सपने में जो कुछ भी देखते हैं, उनके पीछे कोई ना कोई संकेत छिपा होता है, जिसका हमारे जीवन से गहरा ताल्लुक होता है. कुछ सपने हमारे आने वाले अच्छे दिन के प्रतीक स्वरूप होते हैं, कुछ चेतावनी का संकेत देते हैं अथवा अशुभ अथवा नकारात्मकता को दर्शाते हैं. हम यहां बात करेंगे, कि अगर सपने में हमें भिखारी दिखे या स्वयं को भीख मांगते देखें.. इत्यादि इत्यादि, तो इसका क्या तात्पर्य हो सकता है? आइये जानें ऐसे तमाम सपनों के संदर्भ में हमारे स्वप्न शास्त्र का क्या तर्क होता है.

* सपने में भिखारी देखना!

अगर सपने में आप किसी को भीख मांगते हुए देखते हैं अथवा किसी को भीख दे रहे हैं तो यह आपकी भविष्य की सम्पन्नता को दर्शाता है. निकट भविष्य में आपको कुछ बड़ी सम्पत्ति हासिल होनेवाली है, और आप उससे अपने मित्र अथवा सगे-संबंधियों की मदद कर सकते हैं.

* सपने में भिखारी को नजरंदाज करना

अगर आप किसी भिखारी को नजरअंदाज करने वाला सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि सामाजिक वातावरण में आपको प्रतिकूल परिणाम मिलने वाले हैं. यह सपना आपके निजी जिंदगी में किये हुए कार्यों को दर्शाता है. जो आपके भौतिक पक्ष में नुकसान का अनुभव हो सकता है.

* सपने में घर के बाहर भिखारियों का हुजूम दिखे

सपने में किसी जगह पर बहुत सारे भिखारी दिखें तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको बेघर हुए लोगों की मदद करनी चाहिए, और आप इस काबिल हैं कि उनकी अपनी क्षमता के अनुरूप मदद करें. यह सपना इसलिए भी आपको आया कि आपके छोटे-मोटे कार्य कई लोगों के जीवन को एक गति दे सकता है. यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2022: छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्होंने स्वराज्य के लिए किया सर्वस्व न्योछावर, जानें उनके जीवन से जुडी अहम बातें

* सपने में किसी वृद्ध अथवा बच्चे को भीख देना

अगर सपने में आप किसी वयोवृद्ध अथवा बच्चे को भीख देकर उसकी मदद कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले दिन में कुछ बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. अगर आप आर्थिक विपन्नता के दौर से गुजर रहे हैं तो समझ लीजिये कि आपके संकट के दिन जानेवाले हैं और अगर आप किसी बीमारी से गुजर रहे हैं तो समझ लीजिये आप शीघ्र ही रोग मुक्त होनेवाले हैं.

* भिखारी से बात करने वाला सपना

सपने में अगर आप स्वयं को किसी भिखारी से बात करते देखते हैं, तो यह सपना आपके सकारात्मक पहलुओं को दर्शाता है. आप जरूरतमंदों की मदद करने में समर्थ भी हैं और माद्दा भी रखते हैं. यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपने जीवन में यदि कुछ मिस किया है तो उसे सुधारने का मौका आपको मिल रहा है.

* खुद को भीख मांगते हुए देखना

अगर सपने में आप स्वयं को भीख मांगते हुए देखते हैं, या भीख मांग कर खा रहे हैं, या कोई आपको पैसे अथवा कपड़े दे रहा है तो यह शुभता का प्रतीक है. यह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आपके जीवन में कुछ बड़ा बदलाव आने वाला है. विशेष रूप से सुख, समृद्धि अथवा मान-सम्मान की संभावना बन रही है.

Share Now

\