Bank Holiday August 2023: अगस्त माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक! बैंकिंग संबंधी जरूरी काम समय से निपटा लें!
बैंक ऐसी संस्था है, जिससे हर वर्ग के लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं, इसलिए जिस दिन बैंक बंद होते हैं, उस दिन जितना आम लोग प्रभावित होते हैं, उतना ही खास लोग भी. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन सेवा 24x7 होने के कारण लोगों को बैंकों में लाइन में खड़े होने से काफी हद तक राहत मिली है.
बैंक ऐसी संस्था है, जिससे हर वर्ग के लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं, इसलिए जिस दिन बैंक बंद होते हैं, उस दिन जितना आम लोग प्रभावित होते हैं, उतना ही खास लोग भी. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन सेवा 24x7 होने के कारण लोगों को बैंकों में लाइन में खड़े होने से काफी हद तक राहत मिली है. गौरतलब है कि सरकारी और गैर सरकारी बैंकों की छुट्टियां का फैसला आरबीआई द्वारा लिया जाता है. यह भी पढ़ें: National Cousins Day 2023 Messages: नेशनल कजिन्स डे की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
नववर्ष के प्रारंभ से पूर्व ही भारतीय रिजर्व बैंक साल भर के अवकाशों का कैलेंडर जारी कर देता है. इस कैलेंडर के अनुसार अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा बैंक की छुट्टियां क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही हैं. इसलिए अगस्त माह में आपको बैंक संबंधी आवश्यक कार्य निपटाने हैं तो नीचे प्रकाशित छुट्टियों के अनुसार अपने कार्यों की रूपरेखा प्लान कर सकते हैं.
आइए जानें अगस्त 2023 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सिलसिलेवार सूची
तारीख कारण स्थान
06 अगस्त 2023, रविवार, साप्ताहिक अवकाश संपूर्ण भारत में
08 अगस्त 2023, मंगलवार तेंदोंग ल्हो रम फाट गंगटोक
12 अगस्त 2023, शनिवार दूसरा शनिवार संपूर्ण भारत में
13 अगस्त 2023, रविवार साप्ताहिक अवकाश संपूर्ण भारत में
15 अगस्त 2023, मंगलवार स्वतंत्रता दिवस संपूर्ण भारत में
16 अगस्त 2023, बुधवार पारसी नववर्ष बेलापुर, मुंबई और नागपुर
18 अगस्त 2023, शुक्रवार श्रीमत्ना शंकरदेव तिथि गुवाहाटी
20 अगस्त 2023, रविवार साप्ताहिक अवकाश संपूर्ण भारत में
26 अगस्त 2023, शनिवार दूसरा शनिवार संपूर्ण भारत में
27 अगस्त 2023, रविवार साप्ताहिक अवकाश संपूर्ण भारत में
28 अगस्त 2023, सोमवार ओणम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त 2023, बुधवार रक्षा बंधन जयपुर, शिमला
31 अगस्त 2023, गुरुवार रक्षा बंधन, पंग-लाहब सोल पर देहरादून, गंगटोक, कानपुर
श्रीनारायण गुरू जयंती कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम्