Aja Ekadashi 2022: इस दिन रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह की 11वीं तिथि को एकादशी कहते हैं. एकादशी को भगवान विष्णु को समर्पित दिन माना जाता है. एक महीने में दो पक्ष होने के कारण दो एकादशी आती हैं, एक शुक्ल पक्ष की और दूसरी कृष्ण पक्ष की एकादशी. इस प्रकार एक वर्ष में कम से कम 24 एकादशी हो सकती है, लेकिन अधिक मास (अतिरिक्त महीने) के मामले में यह संख्या 26 भी हो सकती है...

Aja Ekadashi 2022 (Photo Credits: File Image)

Aja Ekadashi 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह की 11वीं तिथि को एकादशी कहते हैं. एकादशी को भगवान विष्णु को समर्पित दिन माना जाता है. एक महीने में दो पक्ष होने के कारण दो एकादशी आती हैं, एक शुक्ल पक्ष की और दूसरी कृष्ण पक्ष की एकादशी. इस प्रकार एक वर्ष में कम से कम 24 एकादशी हो सकती है, लेकिन अधिक मास (अतिरिक्त महीने) के मामले में यह संख्या 26 भी हो सकती है. अजा (Aja Ekadashi 2022)  या अन्नदा एकादशी (Annada Ekadashi) मंगलवार, 23 अगस्त 2022 को पड़ रही है. यह भी पढ़ें: Janmashtami Mehendi Design 2022 कृष्ण जन्माष्टमीके अवसर पर अपने हाथो में लगाये ये मनमोहक मेहँदी डिजाईन

एकादशी के व्रत का संबंध तीन दिन की दिनचर्या से है. भक्त उपवास के दिन से एक दिन पहले दोपहर में भोजन करने के बाद शाम का भोजन नहीं करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगले दिन पेट में कोई भोजन न बचे. भक्त एकादशी के व्रत के नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही व्रत समाप्त होता है. एकादशी व्रत में सभी प्रकार के अनाज का सेवन वर्जित है. जो लोग किसी भी कारण से एकादशी का व्रत नहीं रखते हैं, उन्हें एकादशी के दिन भोजन में चावल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और झूठ और निन्दा से बचना चाहिए. जो व्यक्ति एकादशी के दिन विष्णुसहस्रनाम का पाठ करता है, उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है.

अजा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त और पारण समय:

अजा एकादशी का व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, जो भक्त 23 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत रखेंगे, वे 24 अगस्त को व्रत का पारण कर सकेंगे. अजा एकादशी व्रत का पारण समय सुबह 5 बजकर 55 मिनट से सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक है. ऐसे में इस दौरान एकादशी व्रत का पारण करना उत्तम रहेगा.

Share Now

\